देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. जगह-जगह मूसलाधार बारिश हो रही है. जहां पर भीषण गर्मी थी वहां भी बारिश की बूंदों ने लोगों को राहत दी है लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जहां बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा रखी है. उत्तराखंड, हिमाचल, असम में मुख्य नदियां उफान पर है, महाराष्ट्र गुजरात मानसून की पहली बारिश में ही डूब गया है. राजस्थान में भी इस बार बारिश आफत बन कर आई है. देश में हर साल बारिश और बाढ़ से करीब 7 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं. पिछले 65 सालों से हर साल औसतन बाढ़ में हजारों लोग मारे जाते हैं. वहीं 90 लाख हेक्टेयर की खेती बर्बाद हो जाती है.
असम में बारिश खौफ का दूसरा नाम बन चुकी है. कोई नहीं जानता कि पानी कब कहां किसको बहा ले जाएगा. फिलहाल असम राइफल्स की टीम ने बाढ़ प्रभावित हिस्सों में बचाव के काम को शुरू कर दिया है लेकिन बारिश से हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बारिश हो रही है और ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ रहा है. असम में बाढ़ से हालात बेहद खराब है. 28 जिलों में 22.74 लाख से अधिक लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं. साथ ही 3,446 गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं.
Authorities are making regular announcements in flood-affected areas to ensure the safe evacuation of residents to shelter homes amidst the recent floods in Assam.
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) July 7, 2024
HCM Dr. @himantabiswa is ensuring that these shelters provide essential relief materials and services, including… pic.twitter.com/RKh8yw39K9
वही दूसरी ओर भारी बारिश के कारण गुजरात भी पानी-पानी हो गया है. मानसून के भीषण जल प्रहार से सूरत जैसा शहर मानो तालाब में तब्दील हो गया है. जगह-जगह बारिश का पानी जमा है ऐसे में आम जनजीवन पूरी तरह से यहां भी प्रभावित हुआ है. वहीं बीते दिनों सूरत में एक बिल्डिंग गिरने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई थी, इसके पीछे भी बारिश को ही कारण बताया गया था.
बात मुंबई की करें तो यहां अब तक आफत वाली बारिश ने देर रात दस्तक दे दी है. निचले इलाकों में दो फीट तक पानी जमा हो गया है. कई जगहों पर गाड़ियां डूब गई. इसकी एक झलक आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging in different parts of Mumbai, following incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/O6VUuYOknr
— ANI (@ANI) July 8, 2024
दिल्ली में भी मानसून ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. जगह-जगह पानी भरा है. वहीं दिल्ली की यमुना नदी भी उफान पर है.
तो दूसरी ओर यूपी के कई शहरों की तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है. यूपी में भारी बारिश के बाद अब बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. बारिश की वजह से यूपी की कई नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. इस दौरान वर्षा से जुड़े हादसों में 7 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
यह वेनिस नही लखनऊ है❤️pic.twitter.com/8xienJYMnv
— VIKRAM (@Gobhiji3) July 7, 2024
बात बिहार की करें तो यहां भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. बिहार की नदियां बरसात की शुरुआत से ही उफान पर है. एक तरफ प्राकृतिक आपदा और दूसरी ओर प्रशासनिक व्यवस्था जिसमें पुल के पुल ढहे जा रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार आज सभी नदियों का हवाई सर्वे करेंगे. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का जायजा लेंगे.
#पूर्णिया में विकास बेवफा, आप अमौर के खाड़ी घाट की तस्वीरें देख रहे हैं। एक तरफ करोड़ो की लागत से बना पुल है। जो 13 साल बाद भी तैयार नहीं हुआ, वही रेंगते और हिचकोले खाते हुए ग्रामीणों की मुसीबत भी देखिए। बिहार में सुशासन का सच यही है। #BiharSpecialStatus #BiharFlood pic.twitter.com/ZS89jcjhiN
— Nitesh Thakur (@niteshthakur06) July 8, 2024