menu-icon
India Daily

कहीं बारिश तो कहीं बाढ़ से बेहाल देश, मुंबई से असम तक बुरा हाल, डरा देंगे ये 5 वीडियो

यूपी, दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल और असम में मुख्य नदियां उफान पर हैं, महाराष्ट्र गुजरात मानसून की पहली बारिश में ही डूब गया है. राजस्थान में भी इस बार बारिश आफत बन कर आई है. देश में हर साल बारिश और बाढ़ से करीब 7 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं. इसमें कई लोगों की मौत भी हो जाती है. हर साल के जैसे इस बार भी इन राज्यों की यही स्थिति हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Flood
Courtesy: Social Media

देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. जगह-जगह मूसलाधार बारिश हो रही है. जहां पर भीषण गर्मी थी वहां भी बारिश की बूंदों ने लोगों को राहत दी है लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जहां बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा रखी है. उत्तराखंड, हिमाचल, असम में मुख्य नदियां उफान पर है, महाराष्ट्र गुजरात मानसून की पहली बारिश में ही डूब गया है. राजस्थान में भी इस बार बारिश आफत बन कर आई है. देश में हर साल बारिश और बाढ़ से करीब 7 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं. पिछले 65 सालों से हर साल औसतन बाढ़ में हजारों लोग मारे जाते हैं. वहीं 90 लाख हेक्टेयर की खेती बर्बाद हो जाती है.

इस बार तो पूर्वोत्तर के राज्यों का हाल तो और भी डराने वाला है. असम की स्थिति तो हर साल विकराल हो जाती है. यहां इतनी बारिश होती है कि बाढ़ आ जाती है और फिर देखते ही देखते पूरा असम बाढ़ की गिरफ्त में आ जाता है. इस बार जो बाढ़ असम में आई है उस वजह से करीब 56 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई जानवर भी इसके चपेट में आए हैं. पूरे इलाके में वायुसेना NDRF के जो कर्मी हैं वो सब यहां राहत बचाव कार्य में जुटे हैं.

बारिश और बाढ़ से बेहाल असम 

असम में बारिश खौफ का दूसरा नाम बन चुकी है. कोई नहीं जानता कि पानी कब कहां किसको बहा ले जाएगा. फिलहाल असम राइफल्स की टीम ने बाढ़ प्रभावित हिस्सों में बचाव के काम को शुरू कर दिया है लेकिन बारिश से हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बारिश हो रही है और ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ रहा है. असम में बाढ़ से हालात बेहद खराब है. 28 जिलों में 22.74 लाख से अधिक लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं. साथ ही 3,446 गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं.

मुंबई में मानसून ने दी दस्तक

वही दूसरी ओर भारी बारिश के कारण गुजरात भी पानी-पानी हो गया है. मानसून के भीषण जल प्रहार से सूरत जैसा शहर मानो तालाब में तब्दील हो गया है. जगह-जगह बारिश का पानी जमा है ऐसे में आम जनजीवन पूरी तरह से यहां भी प्रभावित हुआ है. वहीं बीते दिनों सूरत में एक बिल्डिंग गिरने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई थी, इसके पीछे भी बारिश को ही कारण बताया गया था.

बात मुंबई की करें तो यहां अब तक आफत वाली बारिश ने देर रात दस्तक दे दी है. निचले इलाकों में दो फीट तक पानी जमा हो गया है. कई जगहों पर गाड़ियां डूब गई. इसकी एक झलक आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

दिल्ली में बाढ़ का खतरा!


दिल्ली में भी मानसून ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. जगह-जगह पानी भरा है. वहीं दिल्ली की यमुना नदी भी उफान पर है.

यूपी में बाढ़ से आफत

तो दूसरी ओर यूपी के कई शहरों की तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है. यूपी में भारी बारिश के बाद अब बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. बारिश की वजह से यूपी की कई नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. इस दौरान वर्षा से जुड़े हादसों में 7 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 

 

बिहार में बाढ़, हवाई सर्वे करेंगे सीएम

बात बिहार की करें तो यहां भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. बिहार की नदियां बरसात की शुरुआत से ही उफान पर है. एक तरफ प्राकृतिक आपदा और दूसरी ओर प्रशासनिक व्यवस्था जिसमें पुल के पुल ढहे जा रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार आज सभी नदियों का हवाई सर्वे करेंगे. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का जायजा लेंगे.