Kolkata Rape Murder Case: 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस रेप-मर्डर केस को लेकर पूरे देश में उबाल देखा गया. पूरे कोलकाता में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक वह भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पीड़िता के माता पिता आरोपियों को सजा दिलाने में हो रही देरी के लिए लगातार सवाल उठा रहे हैं.
वो सीसीटीवी फुटेज जिसके दम पर पकड़ा गया था मुख्य आरोपी
बढ़ते विवाद के बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय की घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें वह आरजी कर अस्पताल में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वही फुटेज है जिसने कोलकाता पुलिस की मुख्य आरोपी संजय रॉय तक पहुंचने में मदद की.
सेमिनार रूम के नजदीक दिखाई दिया था संजय रॉय
इस फुटेज में संजय रॉय के गले में एक ब्लूटूथ डाले अस्पताल के सेमिनार रूम के नजदीक दिखाई दे रहा है. इस फुटेज ने ही कोलकाता पुलिस को संजय रॉय तक पहुंचाया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाहा कबूल कर लिया है.
कोलकाता कोर्ट ने दी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत
मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो इसके लिए कोलकाता की विशेष अदालत ने आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत दे दी है. रॉय के अतिरिक्त कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार अन्य डॉक्टरों को भी लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की अनुमति दी है.