menu-icon
India Daily

ठाणे: महिला के साथ की गलत हरकत, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 19 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Thane Assault Case

Thane Assault Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 19 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक महिला समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डोंबिवली में घर में घुसकर किया हमला: अधिकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपियों के बीच पहले से विवाद था. बुधवार सुबह, तीनों आरोपी डोंबिवली स्थित उसके घर पहुंचे. उनमें से एक ने युवती को पीछे से पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने उसे अनुचित रूप से छुआ और गाली-गलौच की.

जांच जारी, कोई गिरफ्तारी नहीं: 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जैसे ही आगे कोई जानकारी मिलती है तो हम आपको जानकारी उपलब्ध कराएंगे.