menu-icon
India Daily

आतंकवादी मणिपुर में स्टारलिंक डिवाइस का कर रहे इस्तेमाल? एलन मस्क ने दावे को किया खारिज

एलन मस्क ने 'आतंकवाद' के दावों के बीच मणिपुर में स्टारलिंक सैटेलाइट बीम के इस्तेमाल से इनकार किया है. मामले में जांच शुरू की गई है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Elon Musk
Courtesy: x

Manipur Elon Musk: स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि भारत में स्टारलिंक उपग्रह की बीम को बंद कर दिया गया है. उन्होंने यह बात उन दावों पर प्रतिक्रिया के तौर पर की है, जिसमें कहा गया है कि एलन मस्क के उपकरण का इस्तेमाल अशांत मणिपुर में किया जा रहा है.

दरअसल, हाल ही में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के केइराओ खुनौ में छापेमारी के दौरान हथियार और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट उपकरण भी जब्त किए थे. भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने एक्स पर जब्त की गई वस्तुओं की तस्वीरें साझा की थीं, और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने तुरंत ध्यान दिया कि उनमें से एक उपकरण पर 'स्टारलिंक लोगो' था.

इसकी ओर इशारा करते हुए एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, "@स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है. उम्मीद है कि एलन @elonmusk इस पर गौर करेंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग को नियंत्रित करने में मदद करेंगे." यूजर की तरफ से ऐसा पोस्ट करने के बाद एलनमस्क ने जवाब दिया है. 

एलन मस्क ने कहा, "यह झूठ है. भारत के ऊपर स्टारलिंक सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं." राज्य पुलिस के अनुसार, केराओ खुनौ से जब्त की गई वस्तुओं में "एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और 20 मीटर (लगभग) एफटीपी केबल" शामिल थे.

मस्क की कंपनी के पास भारत में लाइसेंस नहीं

अधिकारियों ने कहा, "स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी ने एजेंसियों को यह जांच करने के लिए प्रेरित किया है कि उपकरण संघर्षग्रस्त राज्य में कैसे पहुंचा." मस्क की स्टारलिंक, जो सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करती है, उसके पास भारत में परिचालन का लाइसेंस नहीं है.

मणिपुर में हिंसा जारी

पिछले वर्ष मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.  लेकि इस तरह का उपकरण मिलने के बाज जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.