आतंकियों ने बरसाईं गोलियां, खाई में गिरी श्रद्धालुओं की बस.... घाटी में कब रुकेगा कत्ल-ए-आम?
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकी हमला हुआ है. हमला एक श्रद्धालुओं से भरी की बस पर किया गया. इस घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 33 घायल हो गये हैं.
जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकी हमला हुआ है. रियासी जिले में शिवखोड़ी गुफा से कटरा लौट रहे बस पर आतंकियों ने घात लगाकर गोली बरसाई. इससे तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 33 घायल हो गये हैं. यह अटैक उस वक्त हुआ जब नई दिल्ली में मोदी और नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था. आंतकियों ने ड्राइवर को गोली मारी, जिससे उलका बस से कंट्रोल खो गया और बस खाई में जा गिरी.
एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकियों ने फायरिंग की. फायरिंग के कारण बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई. इसमें 10 लोगों की मौत हुई है और 33 घायल हैं. यात्रियों कि पहचान अभी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यजनक घटना है. आतंकी घात लगाए बैठे थे. उन्होने उस बस पर हमला किया है. उसकी वजह से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और बस खाई में गिर गया है.
जेकेएनसी के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी से भयानक खबर है. बता दें कि शिवखोड़ी में भगवान शिव को समर्पित एक गुफा है. इसके अंदर एक मंदिर है.