पुंछ आतंकी हमले में एक जवान शहीद, 4 घायल; वायुसेना के काफिले पर बरसाई गईं अंधाधुंध गोलियां

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एयरफोर्स काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में एक जवान की मौत हो गई है जबकि कई जवानों के घायल होने की खबर है.

social Media

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में भारत माता के एक वीर सपूत को अपनी शहादत देनी पड़ी. वहीं, जबकि 4 जवान घायल हुए हैं. स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक सुरनकोट के सनाई गांव में काफिले पर बड़ी मात्रा में गोलीबारी हुई है. अभी हमले का पता लगाया जा रहा है. हमले में 5 जवानों के घायल होने की भी सूचना है. हमला शाम करीब 6 बजे हुआ है. एक सैन्य वाहन शसटार से जारावली की ओर जवानों को लेकर जा रहा था. इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. पिछले साल सेना पर सिलसिलेवार आतंकी हमलों का गवाह रहे इस क्षेत्र में इस साल सशस्त्र बलों पर यह पहला बड़ा हमला है.