J&K: भारतीय सेना के वाहन पर आतंकी हमला, कठुआ में मुठभेड़ जारी
Terrorist attack on Indian Army convoy : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया. हमला करने के बाद आतंकियों ने सेना पर फायरिंग भी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस क्षेत्र पर आतंकियों ने ये हमला किया है वह इलाका भारतीय सेना की 9 कोर के अधिकार क्षेत्र में आता है.
Terrorist attack on Indian Army convoy: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन पर हमला कर दिया. जिस इलाके में यह हमला हुआ वह भारतीय सेना की 9 कोर के अधिकार क्षेत्र में आता है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए है. लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी क्षेत्र के बडनोटा गांव के पास आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला हुआ. इस हमले के बाद भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. हमले में घायल हुए भारतीय जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस हमले को लेकर सेना के एक अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन पर हमला किया. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेज दिया गया है.
मचहेड़ी इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया
हमला करने के बाद आतंकियों ने भारतीय सेना पर गोलीबारी भी की. भारतीय सेना की ओर से भी जवाब कार्रवाई की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला तब हुआ जब पुलिस और सुरक्षा बलों संयुक्त टीम मचहेड़ी इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने भारतीय सेना पर गोलीबारी की. आतंकी हमले के बाद मचहेड़ी इलाके में और भी फोर्स भेजी गई है.
दो महीने में जवानों पर दो आंतकी हमले
4 मई के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है. 4 मई को पुंछ के शाहसितार इलाके में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में भारत माता के लाला कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद होते हुए अपना बलिदान दिया था. 4 मई को हुए हमले में 4 जवान घायल भी हुए थे.