menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो युवक लापता, तीन लोगों की हत्या से इलाके में दहशत; जांच जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो युवक लापता हो गए हैं. इससे पहले तीन स्थानीय लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गईं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
jammu kashmir terror security
Courtesy: pinterest

Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो किशोर लापता हो गए हैं. यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बलों ने तीन स्थानीय लोगों के शव बरामद किए, जो दो दिन पहले लापता हो गए थे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

लापता किशोरों की पहचान मोहम्मद दीन और रहमान अली के रूप में हुई है. वे आखिरी बार राजबाग इलाके में देखे गए थे. अधिकारियों ने मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें ढूंढने के लिए एक खोज अभियान शुरू किया है.

तीन स्थानीय लोग भी लापता

5 मार्च को तीन स्थानीय निवासी योगेश सिंह, दर्शन सिंह और वरुण सिंह एक शादी में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे थे, लेकिन वे लापता हो गए. उनके शव 8 मार्च को इशू नाले में मिले, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गईं. घटना की जांच जारी है और अधिकारी इस मामले में आतंकवादी संगठनों की की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का केहना है

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि तीन नागरिकों की आतंकवादियों ने हत्या की और दावा किया कि इस क्षेत्र में माहौल खराब करने के लिए एक 'गहरी साजिश' है. इन हत्याओं ने जिले में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. मंत्री ने एक बयान में कहा, 'कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों द्वारा तीन युवाओं की नृशंस हत्या बहुत दुखद है और चिंता का विषय है. इस शांतिपूर्ण क्षेत्र में माहौल खराब करने के पीछे एक गहरी साजिश लगती है.'

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इन हत्याओं को 'बर्बर' करार दिया है. उन्होंने एक बयान में कहा, 'कठुआ में तीन निर्दोष नागरिकों, जिनमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है, की बर्बर हत्या से मैं गहरा आघात महसूस कर रहा हूं. ऐसे घृणित कृत्यों का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए और इसका सख्ती से विरोध किया जाना चाहिए.' इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन हत्याओं की जांच का आदेश दिया है.