menu-icon
India Daily

Terrorist Attack: कुपवाड़ा में नागरिक पर गोलियां बरसाईं, इलाके में भारी तलाशी अभियान

Kupwara Attack: जानकारी के अनुसार, गुलाम रसूल मागरे को उनके निवास के निकट गोली मारी गई. उन्हें पेट और बाएं हाथ में चोट आई है. घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबल हमलावरों की खोज में जुटे हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Kupwara Attack
Courtesy: Social Media

Jammu Kashmir News Update: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडीखास इलाके में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. अज्ञात हमलावरों ने 43 वर्षीय गुलाम रसूल मागरे पर घर के पास फायरिंग कर दी. घायल अवस्था में गुलाम रसूल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है.

पेट और हाथ में लगी गोली, हालत गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक, गुलाम रसूल मागरे को पेट और बाएं हाथ में गोली लगी है. जैसे ही घटना हुई, परिवार और आसपास के लोगों ने उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल स्थिर है. अभी तक हमले के पीछे की मंशा या जिम्मेदारी का पता नहीं चल पाया है. सुरक्षाबल मौके पर डटे हुए हैं और पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है.

आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

इधर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज मामलों की जांच के सिलसिले में की गई है.

63 से ज्यादा ठिकानों पर चली छापेमारी

इसके अलावा, पुलिस ने श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में 63 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. जिनके घरों पर रेड डाली गई, उन पर प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से संबंध रखने और आतंकवाद व शस्त्र अधिनियम के तहत गंभीर आरोप लगे हैं. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद जम्मू-कश्मीर में फैले आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है. छापेमारी के दौरान कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है.