नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार शहीद हो गए हैं. आतंकवादियों ने बारामूला जिले के वेलू क्रालपोरा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल लाम मोहम्मद डार को उनके घर के बाहर गोली मार दी. जिसके बाद इस हमले में पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार शहीद हो गए हैं.
दरअसल हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार छुट्टी पर घर आया हुआ था. जहां अज्ञात आतंकियों ने गोलियों चला दी. जिसमें गुलाम मोहम्मद डार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए एसडीएच तंगमार्ग ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. वे वर्तमान में श्रीनगर में डिप्टी SP के रीडर के रूप में तैनात थे.
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने सोशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया और शहीद हो गया. हम शहीद को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस महत्वपूर्ण समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन जारी है.”
Injured Police Personnel #succumbed to his injuries & attained #martyrdom. We pay our rich tributes to the #martyr & stand by his family at this critical juncture. Area has been cordoned off. Search operation going on.@JmuKmrPolice https://t.co/S8QnHXM5uz
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 31, 2023
जम्मू-कश्मीर में चार दिन में ये तीसरी आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं तीन दिन में पुलिस पर यह दूसरा हमला है. बीते रविवार को श्रीनगर में इंस्पेक्टर मसूर अली पर हमला हुआ था जो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं सोमवार को यूपी के एक मजदूर की हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें: 'कमलनाथ का राज्य नहीं... मुझसे राजनीतिक दुश्मनी निकालो लेकिन....', CM शिवराज का बड़ा जुबानी हमला