भारत का वांटेड आतंकी PoK में ढेर, मस्जिद में मारी गई गोली...नाम था अबू कासिम
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर रावलकोट इलाके में अल-कुदुस मस्जिद के अंदर सुबह की नमाज के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने अबू कासिम की गोली मारकर हत्या कर दी. कासिम ने ढांगरी आतंकी हमले की साजिश रची थी.
PoK Terrorist Abu Qasim Killed: पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर से ऐसी खबर सामने आई है जो भारत के लिहाज से बेहद अहम है. यहां भारत में वाटेंड एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार को पीओके में एक मस्जिद के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकी को गोली मार दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम (Abu Qasim) एक जनवरी को ढांगरी आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता एक था. अबू कासिम मूल रूप से जम्मू क्षेत्र का रहने वाला था और 1999 में सीमा पार चला गया था.
अज्ञात बंदूकधारियों ने मारी गोली
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से मिल रही रिपोर्टों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने कहा कि रावलकोट इलाके में अल-कुदुस मस्जिद के अंदर सुबह की नमाज के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने कासिम की गोली मारकर हत्या कर दी. कासिम मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा बेस कैंप से काम करता था, लेकिन हाल ही में उसे रावलकोट भेज दिया गया था.
लगातार मिल रही सफलता
बता दें कि इस साल सीमा पार से सक्रिय किसी शीर्ष आतंकवादी कमांडर की ये चौथी हत्या है. राजौरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकवादियों के हमले सात लोगों की मौत हो गई थी और 13 घायल हुए थे. आतंकवादी अपने पीछे विस्फोटक भी छोड़ गए थे जो अगली सुबह फट गया था. अधिकारियों का कहना है कि पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों में आतंकवाद को फिर से भड़काने में कासिम का बड़ा रोल था. कासिम लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य कमांडर सज्जाद जाट का करीबी था.
यह भी पढ़ें: हनुमान मंदिर पर गिरी बिजली, दीवारों को पहुंचा नुकसान, मूर्तियां सुरक्षित...लोग बोले ‘चमत्कार’