Nagrota IED Recoverd: अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से ही आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. आतंकियों की साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. लेकिन इस बीच अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को निशाना बनाने की आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने बीती रात जम्मू के नगरोटा (Nagrota) में हाईवे पर IED बरामद की है. IED मिलने के बाद एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया.
बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया
इस पूरी घटना को लेकर एसपी ग्रामीण राहुल चरक ने बताया कि, हमें राजमार्ग के पास एक संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली थी. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जांच में संदिग्ध वस्तु इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) निकला. टीम ने IED को नष्ट कर दिया है और आगे की जांच जारी है. IED बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया है.
#WATCH | SP Rural Jammu, Rahul Charak says, "We received information about a suspicious object lying near the highway. Bomb Disposal Squad (BDS) was called and an IED was found. The IED has been destroyed by the team. Further investigation is underway." https://t.co/jdfezduaWg pic.twitter.com/e2P1dK7jqA
— ANI (@ANI) August 21, 2023
बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि यात्रा के मद्देनजर जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास से तड़के करीब साढ़े तीन बजे अमरनाथ यात्रा का जत्था कश्मीर के लिए रवाना होता है. इससे पहले जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कड़ी जांच होती है. बीती रात सुरक्षाबल नगरोटा के पास हाईवे पर जांच कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. इसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया और गहन जांच की गई. जांच में संदिग्ध वस्तु IED निकली. इसके बाद पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. IED बरामद होने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार ने नई शिक्षा नीति को खत्म करने का किया ऐलान, नई शिक्षा नीति बनाने के लिए नई समिति का होगा गठन