असम में भयानक हुई बाढ़, अब तक 26 की मौत, लाखों लोग हुए बेघर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

असम में बाढ़ ने कहर मचा रखा है. ASDMA की बाढ़ रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल की बाढ़ ने अब तक राज्य में 26 लोगों की जान ले ली है. करीमगंज जिले में बाढ़ की स्थिति और भी बदतर हो गई है, यहां 41,711 बच्चों सहित 1.52 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. 15 जिलों में 93,895 पालतू जानवर भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. 

Social Media
India Daily Live

असम में मानसून के शुरुआत में ही बाढ़ ने तबाही मचानी शुरु कर दी है. कई इलाकों में पानी भर गया है. राज्य के 15 जिलो में 1.61 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की चपेट में आकर 26 लोगों की मौत हो गई है. काजीरंगा नेशनल पार्क में जानवरों की निगरानी के लिए कमांडो तैनात किए गए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हैलाकांडी जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ASDMA की बाढ़ रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल की बाढ़ ने अब तक राज्य में 26 लोगों की जान ले ली है. करीमगंज जिले में बाढ़ की स्थिति और भी बदतर हो गई है, क्योंकि 41,711 बच्चों सहित 1.52 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. करीमगंज जिले के नीलामबाजार, आरके नगर, करीमगंज और बदरपुर राजस्व सर्किल के अंतर्गत आने वाले 225 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 22,464 बाढ़ प्रभावित लोग राहत शिविरों और राहत वितरण केंद्रों में शरण ले रहे हैं.

बैठक के दौरान असम के सीएम ने घोषणा की कि काजीरंगा में तीन नई कमांडो बटालियन तैनात की गई हैं. उनका मिशन राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने वाले जानवरों से जुड़ी दुर्घटनाओं को रोकना और शिकारियों को वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने के लिए बाढ़ की स्थिति का फायदा उठाने से रोकना है. उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ के मौसम के दौरान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक नई वन बटालियन के लगभग 600 कर्मियों को भी सेवा में लगाया जाएगा.