menu-icon
India Daily

तेलंगाना: सुरंग का एक हिस्सा ढहा, अंदर फंसे 30 मजदूर; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तेलंगाना में एक सुरंग का हिस्सा ढह गया जिसके चलते करीब 30 कर्मचारी अंदर फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लोगों को सही सलामत बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Telangana Tunnel Roof Collapsed

Telangana Tunnel Roof Collapsed: शनिवार को तेलंगाना के नागरकर्णूल जिले में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. इस सुरंग में करीब 30 श्रमिकों के फंसे होने का डर है. अधिकारियों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक इवैल्यूएशन टीम को अंदर भेजा है, जिससे खतरे के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके. यह घटना श्रीसैलम डेम के पीछे स्थित श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) के निर्माणाधीन हिस्से में घटी.

अधिकारियों के अनुसार, "शनिवार को श्रीसैलम डेम के पास डोमलापेटा में SLBC सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. यह हादसा 14 किलोमीटर के प्वाइंट पर, लेफ्ट साइड की सुरंग की छत तीन मीटर तक ढह गई. यह घटना उस समय हुई जब कर्मचारी साइट पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे." अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस सुरंग को केवल चार दिन पहले ही फिर से खोला गया था.

सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया शोक: 

इस हादसे के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि, कितने लोग घायल हैं इसकी जानकारी नहीं मिली है. वहीं, सीएमओ ने कहा, "सुरंग ढहने की सूचना मिली और फिर उसके बाद यह भी खबर आई की इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. फिर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को अलर्ट किया. उन्होंने जिला कलेक्टर, एसपी, फायर डिपार्टमेंट, हाइड्रा और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया."

सिंचाई मंत्री एन उट्टम कुमार और उनके विभाग के अन्य अधिकारी हेलीकॉप्टर से घटना स्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं.