menu-icon
India Daily

Telangana Tunnel Collapse: रैट माइनर्स ने संभाला मोर्चा, उत्तरकाशी की तरह तमिलनाडु की टनल में फंसे मजदूरों की बचाएंगे जान?

रैट माइनर्स की छह सदस्यीय टीम सोमवार को हैदराबाद पहुंच चुकी है. ढही हुई सुरंग के अंदर फंसे आठ मजदूरों को बचाने 6 अन्य रैट माइनर्स की एक टीम और आनी है. संभव है कि आज यानी बुधवार को दूसरी टीम भी पहुंच जाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Telangana Tunnel Collapse Rat miners team reached joins SLBC tunnel rescue operations
Courtesy: Social Media

Telangana Tunnel Collapse: तेंलगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में 8 मजदूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी हैं. लेकिन अब इसका मोर्च रैट माइनर्स ने संभाला लिया है. रैट माइनर्स ने ही नवंबर 2023 में उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर सुरक्षित निकाला था. अब एक बार फिर से इन रैट माइनर्स पर 8 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने की जिम्मेदारी आन पड़ी है. ये रैट माइनर्स इस काम में बहुत ही माहिर होते हैं. उनकी 6 सदस्यीय एक विशेष टीम तेंलगाना पहुंच चुकी है. 

रैट माइनर्स की टीम को मुन्ना कुरैशी लीड करेंगे. उन्हीं के नेतृत्व में रैट माइनर्स की टीम सुरंग के अंदर प्रवेश करेगी और 8 मजदूरों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू करेगी. टीम ने सुरंग के अंदर की स्थिति का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है. रैट माइनर्स मलबे से भरे हिस्से को पार करके फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता बनाने का काम करेंगे. 

क्या बोले रैट माइनर्स

इनरैट माइनर्स ने उत्तराखंड के सिल्क्यारा सुरंग में भी अपने काम के हुनर को दिखाते हुए 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला था. उत्तराखंड सिल्क्यारा सुरंग बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक रैट माइनर मोहम्मद इरशाद अंसारी तेलंगाना पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, "हम तमिलनाडु पहुंच चुके हैं. और सबसे पहले अंदर की स्थिति का आकलन करेंगे. इसके बाद योजना बनाएंगे. अभी हमारी 6 लोगों की टीम आ चुकी है. छह लोगों की एक और टीम का इंतजार है, जो संभवत कल तक आ जाएगी."

वहीं, तेलंगाना के सड़क और भवन मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने कहा है कि सुरंग के अंदर फंसे हुए मजूदरों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. मैंने इसके लिए लड़ाई लड़ी हैं क्योंकि इससे मेरे निर्वाचन क्षेत्र को पानी मिलेगा.

शनिवार को एसएलबीसी सुरंग के 14 किलोमीटर लंबे इनलेट पर सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया. इससे इंजीनियर और मजदूर अंदर ही फंस गए थे.तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं.