'जब तक जीवित हूं शपथ नहीं लूंगा', अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने से नाराज टी राजा सिंह
Telangana Politics: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर आपत्ति जताई है.
Telangana Politics: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. नवनिर्वाचित सभी विधायक शनिवार को शपथ लेने वाले हैं, लेकिन इस बीच छोटे ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी नेता टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर विरोध किया है और कहा है कि वो उनके सामने शपथ नहीं लेंगे.
'जब तक जीवित हूं शपथ नहीं...'
बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया है और हर विधायक अकबरुद्दीन के सामने शपथ लेगा, लेकिन मैं, राजा सिंह जब तक जीवित हूं शपथ नहीं लूंगा. 2018 में भी AIMIM के एक विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया था, उस समय भी मैंने शपथ नहीं ली थी. अब मैं सीएम रेवंत रेड्डी से सवाल करता हूं कि क्या आप बीआरएस की तरह काम करना चाहते हैं.
'क्या रिश्ता है'
टी राजा सिंह ने कहा, 'बीआरएस ने एआईएमआईएम को स्टीयरिंग दे दी जो उनकी सबसे बड़ी गलती थी. वो तेलंगाना में रहते हैं और हिंदुओं को मारने की बात करते हैं. क्या हम ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ ले पाएंगे. इससे पहले रेवंत रेड्डी ने कहा था कि बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी एक हैं और अब आप जवाब दें कि आपका एआईएमआईएम से क्या रिश्ता है? विधानसभा में अन्य वरिष्ठ भी हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए था, लेकिन जानबूझकर अल्पसंख्यकों को प्रभावित करने और एआईएमआईएम नेताओं को प्रभावित करने के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी का कोई भी विधायक अकबरुद्दीन औवेसी के सामने शपथ नहीं लेगा.'