menu-icon
India Daily

शराब की दुकान में घुसा चोर, फिर बोतल देख नहीं हुआ कंट्रोल, पीकर सुबह तक मारता रहा खर्राटे, वायरल हुई तस्वीर

कनकदुर्गा वाइन के प्रभारी नारसिंह ने बताया कि रविवार रात दुकान को 10 बजे बंद किया गया था और अगले दिन सुबह 10 बजे जब दुकान खोली गई, तो चोर को बेसुध पाया गया. "वह छत की टाइल्स हटा कर दुकान में घुसा था और नकदी चुराई थी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
नशे में चूर चोर की तस्वीर हुई वायरल
Courtesy: Social Media

नए साल 2025 के जश्न से पहले, तेलंगाना में एक व्यक्ति ने रविवार (29 दिसंबर) की रात शराब की दुकान में घुसकर शराब चुरा ली. लूट के दौरान, उसने कैश और शराब की बोतलें लूट लीं, लेकिन शराब पीने के लालच में आकर भागने में देरी की. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद वह नशे में धुत हो गया और करीब 24 घंटे तक बेहोश रहा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना रविवार (29 दिसंबर) की रात को मेडक क्षेत्र में हुई. जहां व्यक्ति छत की टाइलें हटाकर और सीसीटीवी कैमरे बंद करके 'कनकदुर्गा वाइन' में घुस गया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह सोमवार रात को भी बेहोश रहा. दुकान के फर्श पर कैश और शराब की बोतलों से घिरे हुए चोर की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई है.

जानिए चोर कैसे पकड़ा गया?

बता दें कि, नए साल के दिन से ठीक पहले इतनी बड़ी रकम मिलने से उत्साहित चोर ने कई ड्रिंक्स पीकर जश्न मनाने का फैसला किया. आखिरकार वह बेहोश हो गया और अगली सुबह दुकान के कर्मचारियों ने उसे खोज निकाला. उसके आसपास कैश और शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं. इसके साथ ही उसके चेहरे पर मामूली चोट थी, जो संभवतः तोड़फोड़ के दौरान लगी थी.

कनकदुर्गा वाइन में चोरी का खुलासा

वहीं, मेडक जिले में कनकदुर्गा वाइन के प्रभारी नरसिंह उन लोगों में से थे, जिन्होंने सोमवार की सुबह नशे में धुत चोर को देखा. उन्होंने बताया कि "हमने रविवार को रात 10 बजे दुकान बंद कर दी थी, और जब हम अगले दिन सुबह 10 बजे फिर से खोली तो हमने उसे बेहोश देखा. वह छत की टाइलें हटाकर अंदर घुसा था और कैश बॉक्स से पैसे निकाल लिए थे. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया.

चोर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

फिलहाल, पुलिस अभी भी मामले की जांच-पड़ताल कर रही है कि क्या उसके कोई साथी थे. चोर अभी भी नशे में है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अधिक जानकारी जुटाने के लिए उसके होश में आने का इंतजार कर रही है.

दिल्ली में हुई थी ऐसी ही एक घटना​​​​​​​

पिछले साल अक्टूबर में इसी तरह के एक मामले में, दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में एक शराब की दुकान में सेंध लगाने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. संदिग्ध ने दुकान से शराब पी और दुकान के अंदर ही बेहोश हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.