menu-icon
India Daily

तेलंगाना में अनोखी शादी, युवक ने एक ही मंडप में की दो महिलाओं से शादी

Telangana Man Marries Two Women: तेलंगाना के लिंगपुर मंडल के गुमनूर गांव के एक युवक ने अजीबों-गरीब तरह से शादी की है. इस व्यक्ति ने एक नहीं बल्कि दो महिलाओं से शादी कर ली.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Telangana Man Marries Two Women
Courtesy: X (Twitter)

Telangana Man Marries Two Women: तेलंगाना में एक अजीबो-गरीब किस्सा सामने आया है जिसमें लिंगपुर मंडल के गुमनूर गांव के एक युवक ने एक नहीं बल्कि दो महिलाओं से शादी कर ली. युवक ने कुमुरंभीम आसिफाबाद जिले में आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार एक ही समारोह में दो महिलाओं से शादी की. इस शादी में गांव के बुजुर्ग भी शामिल थे. 

सिदाम रूपाबाई और श्रीमारुति के बेटे सूर्यदेव हैदराबाद में फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. वह सिरपुर मंडल के शेट्टीहादपनुर राजुलागुडा की कनक लाल के साथ तीन साल से रिलेशनशिप में थे. हालांकि, कुछ समय बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और उन्होंने कनक से दूरी बना ली. 

दोनों परिवारों ने बुलाई पंचायत:

इसके बाद सूर्यदेव को उसी मंडल के पुल्लारा गांव की अत्रम जलकर देवी से प्यार हो गया. जब कनक को इस बारे में पता चला, तो उसने शादी पर जोर दिया. फिर गांव के बुजुर्गों के साथ मिलकर एक पंचायत बुलाई गई. इसके बाद सूर्यदेव जलकर देवी को हैदराबाद ले गया, लेकिन उसके परिवार को यह मंजूर नहीं था. फिर इन लोगों ने एक और पंचायत बुलाई. 

दोनों महिलाओं से की शादी:

ग्राम पटेल और पूर्व सरपंच अत्रम सहित बुजुर्गों की मौजूदगी में, सूर्यदेव दोनों महिलाओं से शादी करने के लिए सहमत हो गए. उन्होंने दोनों दुल्हनों की समान देखभाल और जिम्मेदारी का वचन दिया और एक बॉन्ड पर हस्ताक्षर भी किए. 

गुरुवार, 27 मार्च को आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार, उसी स्थान पर विवाह हुआ. शादी के कार्ड बांटे गए और गांवों में फ्लेक्स बोर्ड भी लगाए गए. समारोह में तीन गांवों के करीब 1,000 लोग शामिल हुए.