menu-icon
India Daily

11 साल के बच्चे ने टिफिन से निकाल कर एक साथ मुंह में डाली तीन पूड़ी, दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत

Child Died Eating 3 Poori Together: तेलंगाना के हैदराबाद शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बच्चे की एक साथ 3 पूरी खाने के कारण मौत हो गई है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Child Died Eating 3 Puri Together
Courtesy: AI IMAGE

Hyderabad: हैदराबाद, तेलंगाना में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक 11 साल के बच्चे की लंच ब्रेक के दौरान 3 पूरी खाने के बाद दम घुटने से मौत हो गई. यह हादसा स्कूल के दौरान हुआ, जब साधारण लंच ब्रेक भी एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाली त्रासदी में बदल गया. यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. 

जब बच्चे ने तीन पूरी एक साथ खी ली तो उसे अचानक सांस लेने में कठिनाई महसूस होने लगी. स्कूल ने तुरंत बच्चे के पिता को सूचित किया और उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण, अस्पताल ने उसे सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल भेजने की सलाह दी.

एक साथ तीन पूरी खाने से मौत

बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि स्कूल से उन्हें फोन आया था, जिसमें यह बताया गया कि उनके बेटे ने तीन पूरी खाने के बाद सांस लेने में दिक्कत महसूस की. इस वजह से उसे जल्दी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के बावजूद बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी. अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई और इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया.

पिता ने कही ये बात

यह हादसा न सिर्फ बच्चे के परिवार के लिए एक गहरी चोट है, बल्कि इसने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. बच्चे के पिता ने कहा, 'मैंने स्कूल से फोन पर सुना कि मेरे बेटे ने तीन पूरी खाईं और उसके बाद उसे सांस लेने में कठिनाई हुई. यह सब अचानक हुआ और हमें इसका कोई अंदाजा नहीं था.'