menu-icon
India Daily

तेलंगाना: गर्ल्स हॉस्टेल में जासूसी, SPY Camera मिलने पर वार्डन अरेस्ट

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के अमीनपुर इलाके में एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टेल में मोबाइल चार्जर के अंदर एक हिडेन कैमरा मिला है जिससे हॉस्टेल में रहने वाले लोगों में आक्रोश फैल गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Telangana girls hostel Spy camera

Telangana Girls Hostel Spy Camera: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के अमीनपुर इलाके में एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टेल में मोबाइल चार्जर के अंदर एक हिडेन कैमरा मिला है जिससे हॉस्टेल में रहने वाले लोगों में आक्रोश फैल गया. पुलिस ने हॉस्टेल के मालिक बी महेश्वर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

अमीनपुर पुलिस इंस्पेक्टर के अनुसार, घटना तब सामने आई जब हॉस्टेल के विला नंबर 75 में रहने वाली एक लड़की को जासूसी की जानकारी मिली. उसने तुरंत हॉस्टेल के बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. शिकायत मिलते ही कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और डिवाइस के साथ-साथ कई स्टोरेज चिप्स को जब्त कर लिया, जिनकी फिलहाल जांच की जा रही है. 

जांच के दायरे में हॉस्टेल: 

मालिक बी महेश्वर का हॉस्टेल अब जांच के दायरे में आ गया है क्योंकि अधिकारी गोपनीयता और सुरक्षा उल्लंघन की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धारा 77 के तहत मामला दर्ज किया है, जो गोपनीयता के उल्लंघन से जुड़े अपराधों से संबंधित है. 

अमीनपुर पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि जितने भी सबूत मिले हैं उनकी पुष्टि की जा रही है और इस मामले की गहन जांच होगी. इस घटना ने हॉस्टेलों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं, जिससे प्राइवेसी के ऐसे उल्लंघनों को रोकने के लिए सख्त नियमों को लागू किए जाने की मांग की जा रही है.