Telangana Crime News: तेलंगाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां गजुलारामरम के बालाजी लेआउट इलाके में एक 35 साल की महिला ने अपने ही दो मासूम बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी इमारत की छठी मंजिल से कूदकर खुद भी आत्महत्या कर ली. इस मामले को सुनने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
महिला ने अपने ही मासूमों को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम तेजा था और उसके दो बच्चे थे जिनमें 11 साल का मासूम अर्शीथ रेड्डी और 6 साल का मासूम आशीष रेड्डी था. पुलिस के अनुसार, महिला और उसके बच्चों की स्वास्थ्य समस्याएं इस घटना का कारण लगती हैं. इसके अलावा, महिला का अपने पति से भी झगड़ा चल रहा था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी.
Telangana | A 35-year-old woman stabbed her two children and took her life by jumping from the sixth floor of a building in the Balaji layout area of Gajularamaram, say Police. Case registered, probe underway
"Yesterday around 4 PM in Balaji layout of Gajularamaram, a woman…
— ANI (@ANI) April 18, 2025
बालानगर के सहायक पुलिस आयुक्त जी हनुमंत राव ने कहा, 'हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.' पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा करने की कोशिश कर रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. सभी इस घटना को सुनकर दुखी हैं. इस मामले को सुनने के बाद हर कोई महिला के बारे में बात कर रहा है.