Minor Abduction Case: तेलंगाना के वारंगल जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और यौन शोषण के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी महिला वेश्यावृत्ति गिरोह चलाती थी और नाबालिग को इसमें धकेलने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के अनुसार, 11 मार्च को पीड़िता लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने मिल्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस ने मुलुगु के पास लड़की को खोज निकाला और उसे सुरक्षित बचा लिया.
गांजा पिलाकर किया गया यौन शोषण
बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया, जबरन गांजा (मारिजुआना) पिलाया और फिर उसका यौन उत्पीड़न किया. आगे की जांच में सामने आया कि गिरोह की मुख्य सरगना एक महिला थी, जिसने इस अपराध की पूरी साजिश रची थी.
सोशल मीडिया के जरिए हुआ संपर्क
वहीं पुलिस ने बताया कि महिला और एक किशोर ने पीड़िता से सोशल मीडिया पर संपर्क किया और उसका विश्वास जीतकर उसे जाल में फंसा लिया. 11 मार्च को लड़की को घर से बहला-फुसलाकर नरसंपेट के पास एक सुनसान घर में ले जाया गया, जहां आरोपियों ने उसे गांजा पिलाकर जबरन शोषण किया. बताते चले कि इस घटना के बाद वारंगल पुलिस आयुक्त सनप्रीत सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन विशेष जांच दल (SIT) गठित किए हैं, ताकि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.