menu-icon
India Daily

'PM मोदी का ‘एक पार्टी, एक व्यक्ति’ है एजेंडा', तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने किया दावा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘एक देश, एक चुनाव’ सिद्धांत के खिलाफ लड़ना लोगों की जिम्मेदारी है. क्योंकि यह व्यवस्थित रूप से लोकतंत्र को ‘नुकसान’ पहुंचाएगा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और पीएम नरेंद्र मोदी
Courtesy: Social Media

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार (9 फरवरी) को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' सिद्धांत पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए नुकसानदायक करार देते हुए कहा कि इसे विरोध करना लोगों की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, "यह 'एक पार्टी, एक व्यक्ति' का असली एजेंडा है, और यह देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करेगा.

केरल के तिरुवनंतपुरम में मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स (एमबीआईएफएल) में रेड्डी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का असली एजेंडा एक पार्टी, एक व्यक्ति है, न कि ‘एक पार्टी एक चुनाव’ है. केंद्र धीरे-धीरे राज्यों के अधिकारों पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है.

राज्य चुनाव और स्थानीय मुद्दे

सीएम रेवंत रेड्डी ने स्पष्ट किया कि राज्य चुनाव हमेशा स्थानीय मुद्दों पर आधारित होते हैं, जिनका समाधान स्थानीय सरकारों और क्षेत्रीय दलों के माध्यम से होता है. उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे राज्यों के अधिकारों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. इस संदर्भ में उन्होंने कहा, "राज्य चुनावों में स्थानीय मुद्दों की अहमियत होती है, और यह अधिकार राज्यों को छोड़ने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है.

दक्षिण भारतीय राज्यों को दरकिनार करने की कोशिश

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नई जनगणना और लोकसभा सीटों के परिसीमन पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने इसे दक्षिण भारतीय राज्यों को 'दरकिनार' करने का प्रयास बताया और कहा, "इस कदम का विरोध किया जाना चाहिए. क्योंकि इससे लोकतंत्र को गंभीर नुकसान होगा. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने वाले दक्षिण भारतीय राज्यों को क्यों दंडित किया जाना चाहिए.

केंद्र सरकार की राज्य शक्तियों को कमजोर करने की कोशिश

रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार पर राज्यों की शक्तियों को वापस लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार उन शक्तियों को भी वापस लेना चाहती है, जो राज्यों के विश्वविद्यालयों के लिए बजटीय आवंटन करने की होती हैं. यह सब केंद्र के नियंत्रण में लाना चाहती है.  मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि इस कदम का विरोध 'बुद्धिजीवियों' को करना चाहिए.

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के मतदाता 'स्थिति और विपक्ष' के बीच बंटे हुए थे। उन्होंने कहा, "यह चुनाव आप और भाजपा के बीच था, और 'केजरीवाल विरोधी' मतदाताओं ने उन उम्मीदवारों को वोट दिया, जिनके जीतने की संभावना अधिक थी