नई दिल्ली: बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप ने पटना के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदल दिया है. इस पार्क को एक बार फिर से कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा. आपको बता दें, 2018 से पहले इस पार्क को कोकनट पार्क के नाम से ही जाना जाता था लेकिन साल 2018 में इसका नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी ने नाम पर कर दिया गया था.
बीजेपी का सरकार पर हमला
बिहार सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जनता ने इस पार्क का नाम स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर कर प्रतिमा लगा कर 2018 में कर दिया पहले इसका नाम कोकोनट पार्क था. अब तेजप्रताप यादव कल्ह पुनः इसका नाम कोकोनट पार्क कंकड़बाग पटना करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डेटा रिलीज करने पर रोक लगेगी या नहीं? बिहार में जाति गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार अटल जी की समाधि रक माल्यार्पण करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव ने नाम बदल दिया. अरविंद कुमार सिंह ने बिहार सरकार को दोरंगी सरकार करार देते हुए कहा कि बीजेपी इसका विरोध करती है और यह मांग करती है कि इस पार्क का नाम नहीं बदला जाए.
पार्क में लगी है अटल जी की प्रतिमा
गौरतलब है कि इस पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क करने का ऐलान जरूर कर दिया गया है लेकिन इस पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगी हुई है. इस पार्क के बाहर अटल बिहारी के नाम पर लगाए गए बोर्ड के साथ भई अभी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: भोपाल सामूहिक आत्महत्या केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार