कांग्रेस समर्थक के तौर मशहूर तहसीन पूनावाला अक्सर टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट में नजर आते हैं. उन्हीं के भाई शहजाद पूनावाला बीजेपी के नेता और प्रवक्ता हैं. पार्टी में शामिल न होने की वजह से तहसीन पूनावाला उन मु्द्दों पर भी खुलकर जवाब देते हैं जिन पर कांग्रेस के प्रवक्ता अटकते हैं या फिर गोल-मोल जवाब देते हैं. तहसीन पूनावाला चाहते हैं कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार जाए.
तहसीन पूनावाला ने गांधी परिवार से अपने रिश्तों, कांग्रेस से नजदीकी और अन्य कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब भी दिया. उन्होंने सैम पित्रोदा और मणि शंकर अय्यर जैसे नेताओं के विवादित बयानों को लेकर भी जवाब दिया और कहा कि ऐसे बयानों से फायदा तो नहीं होता, हालांकि नुकसान जरूर हो जाता है.
राजीव गांधी और इंदिरा गांधी पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणी को लेकर तहसीन पूनावाला ने कहा कि भले ही आप किसी भी पद पर हों लेकिन देश के प्रधानमंत्री रहे नेताओं के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.