menu-icon
India Daily

दिल्ली के सीलमपुर में किशोर की चाकू से गोदकर हत्या

राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर इलाके में एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात को हुई और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
girl stabbed
Courtesy: pinterest

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी, और बताया कि घटना रविवार रात को हुई थी. पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 17-18 वर्ष रही होगी. उसे सड़क पर खून से लथपथ पाया गया था, और उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है, और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से उन्हें हत्यारे की पहचान करने में मदद मिलेगी. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, और लोगों में आक्रोश है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, और घटना की जांच में सहयोग करने के लिए कहा है.