IPL 2025

आंखों में आंसू, भावुक हुए लालकृष्ण आडवाणी, PM मोदी ने बताया इमोशनल लम्हा

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया. जब उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने उन्हें ये खबर दी तब आडवाणी भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू थे.

LK Advani:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया. भाजपा के  वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. ऐलान के बाद आडवाणी के परिवार ने खुशी जाहिर की है. उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने वे अभिभुत हैं. वह बोलने वाले व्यक्ति हैं. लेकिन उनकी आंखों में आंसू थे. 

प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि हमारा पूरा परिवार खुश है. दादा को देश को सर्वोच्च सम्मान मिला है. इस समय मुझे मां की सबसे ज्यादा याद आ रही है. जब मैंने दादा को बताया तो वह काफी खुश थे. उन्होंने कहा कि अपना पूरा जीवन देश की सेवा में बिताया. 

 

50वें भारत रत्न होंगे लालकृष्ण आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी देश के 50वें ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत रत्न दिया जाएगा. इससे पहले मोदी सरकार ने 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाज सेवक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार एक साल में 3 लोगों को यह सम्मान दे सकती है.