menu-icon
India Daily

विशाखापट्टनम में TDP कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, चर्चित मीडिया हाउस में की तोड़फोड़, जलाए पोस्टर

TDP : आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी की सरकार है. लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनाव में टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. एनडीए में भी बीजेपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी टीडीपी है है. सरकार बनने के बाद चंद्रबाबू नायडू की सरकार और उनकी पार्टी कई चीजों को लेकर विवादों में है. राज्य के विजाग स्टील प्लांट को लेकर पहले निजीकरण करने का फैसला किया गया था हालांकि अब जो रिपोर्ट आई है उसमें कहा गया है कि प्लांट का निजीकरण नहीं किया जाएगा. इस संबंध में प्रसिद्ध अखबार डेक्कन क्रॉनिकल ने एक स्टोरी की थी. इसके बाद टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने विशाखापट्टनम स्थिति मीडिया हाउस के दफ्तर में तोड़फोड़ की. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
TDP
Courtesy: Social Media

TDP: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने चर्चित मीडिया हाउस डेक्कन क्रॉनिकल के दफ्तर में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही उन्होंने दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में आग भी लगाई. डेक्कन क्रॉनिकल ने बुधवार की शाम इसका वीडियो शेयर किया.

डेक्कन क्रॉनिकल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण पर निष्पक्ष रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने डेक्कन क्रॉनिकल कार्यालय पर हमला किया."

TDP के कार्यकर्ताओं ने कैसे की आगजनी? देखें वीडियो

डेक्कन क्रॉनिकल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तेलुगु देशम पार्टी TDP का एक कार्यकर्ता पार्टी का झंडा गले में लटकाए हुए मीडिया कंपनी के नाम वाले बोर्ड को आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है. आग लगाने के बाद कार्यकर्ता दीवार से कूदता नजर आ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीडीपी कार्यकर्ता डेक्कन क्रॉनिकल द्वारा विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (वीएसपी) पर प्रकाशित एक लेख से नाराज हैं. मीडिया संस्थान ने VSP पर स्टोरी करते हुए हेडलाइन लिखी थी- "आंध्र प्रदेश सरकार ने विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण पर यू-टर्न ले लिया"

इस रिपोर्ट में डेक्कन क्रॉनिकल ने लिखा था कि मीडिया हाउस को दिए गए पूर्व बयान में टीडीपी के राज्य प्रमुख श्रीनिवास वर्मा ने कहा था कि विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (वीएसपी) सार्वजनिक क्षेत्र में रहेगा. इसके बाद 8 जुलाई को श्रीनिवास ने कहा कि विशाखापत्तनम स्टील प्लांट का निजीकरण NDA सरकार की विनिवेश नीति का हिस्सा था.

NDA की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है TDP

आंध्र प्रदेश में इस समय टीडीपी की सरकार है. चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री है. लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव हुए थे. टीडीपी ने 175 में से 135 सीटें हासिल कर सत्ता में जोरदार वापसी की थी. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में TDP 16 सीटें जीती थी. एनडीए में बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें पाने वाली पार्टी टीडीपी ही है.