TDP: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने चर्चित मीडिया हाउस डेक्कन क्रॉनिकल के दफ्तर में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही उन्होंने दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में आग भी लगाई. डेक्कन क्रॉनिकल ने बुधवार की शाम इसका वीडियो शेयर किया.
डेक्कन क्रॉनिकल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण पर निष्पक्ष रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने डेक्कन क्रॉनिकल कार्यालय पर हमला किया."
डेक्कन क्रॉनिकल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तेलुगु देशम पार्टी TDP का एक कार्यकर्ता पार्टी का झंडा गले में लटकाए हुए मीडिया कंपनी के नाम वाले बोर्ड को आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है. आग लगाने के बाद कार्यकर्ता दीवार से कूदता नजर आ रहा है.
.@JaiTDP goons attacked Deccan Chronicle office after we published an unbiased report on VSP privatisation
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 10, 2024
Intimidation tactics won’t silence us, @JaiTDP, @BJP4India, @JanaSenaParty...
#PressFreedom #StandWithJournalism pic.twitter.com/RTh0rE0kMB
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीडीपी कार्यकर्ता डेक्कन क्रॉनिकल द्वारा विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (वीएसपी) पर प्रकाशित एक लेख से नाराज हैं. मीडिया संस्थान ने VSP पर स्टोरी करते हुए हेडलाइन लिखी थी- "आंध्र प्रदेश सरकार ने विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण पर यू-टर्न ले लिया"
इस रिपोर्ट में डेक्कन क्रॉनिकल ने लिखा था कि मीडिया हाउस को दिए गए पूर्व बयान में टीडीपी के राज्य प्रमुख श्रीनिवास वर्मा ने कहा था कि विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (वीएसपी) सार्वजनिक क्षेत्र में रहेगा. इसके बाद 8 जुलाई को श्रीनिवास ने कहा कि विशाखापत्तनम स्टील प्लांट का निजीकरण NDA सरकार की विनिवेश नीति का हिस्सा था.
आंध्र प्रदेश में इस समय टीडीपी की सरकार है. चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री है. लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव हुए थे. टीडीपी ने 175 में से 135 सीटें हासिल कर सत्ता में जोरदार वापसी की थी. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में TDP 16 सीटें जीती थी. एनडीए में बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें पाने वाली पार्टी टीडीपी ही है.