menu-icon
India Daily

तांत्रिक ने अमीर और पावरफुल बनने के लिए 12 लोगों की दी बलि, अपनाया ये भयानक तरीका, खुद का भी हुआ खौफनाक अंत

अहमदाबाद में एक व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए एक 'तांत्रिक' की हिरासत जान चली गई. आरोपी ने जहरीला रसायन देकर 12 लोगों की हत्या करने की बात स्वीकार की है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Occult Practices in Gujrat
Courtesy: Pinteres

Occult Practices in Gujrat: कहते हैं कोई भी चीज हद से ज्यादा अच्छी नहीं होती, क्योंकि इसके बद वो सनक बन जाती है. जिसका अंत कभी अच्छा नहीं होता. गुजरात में एक तांत्रिक ने काला जादू के चक्कर में 12 लोगों की बलि दे दी.

मामला यहीं थमा पुलिस जब गिरफ्तार कर ले गई तो जेल में हत्यारे की भी मौत हो गई. 

गुजरात पुलिस ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद में एक व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए एक 'तांत्रिक' की हिरासत में मौत हो गई. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने जहरीला रसायन देकर 12 लोगों की हत्या करने की बात स्वीकार की है.

हत्यारे की गई जान

सरखेज पुलिस ने 3 दिसंबर को रात करीब 1 बजे नवलसिंह चावड़ा को गिरफ्तार किया, जब वह अपराध करने के लिए जा रहा था. उसके व्यापारिक साझेदार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने चावड़ा की गुप्त गतिविधियों और मानव बलि में संभावित संलिप्तता की आगे की जांच के लिए 10 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक उसकी रिमांड में लिया था.

हालांकि, रविवार सुबह आरोपी बीमार पड़ गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, रविवार सुबह करीब 10 बजे चावड़ा बीमार पड़ गया और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

12 लोगों की हत्या

उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोडियम नाइट्राइट नामक रसायन का प्रयोग कर 12 लोगों की हत्या करने की बात कबूल की है. अधिकारी ने बताया, 'आरोपी ने पूछताछ के दौरान 12 हत्याएं कबूल कीं और सभी मौतें सोडियम नाइट्राइट के सेवन के कारण हुई थीं.'

सोडियम नाइट्राइट क्या है?

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शिवम वर्मा ने कहा कि आरोपी ने अपने पीड़ितों को गुप्त अनुष्ठानों के दौरान पानी में घुला सोडियम नाइट्राइट पिलाकर हत्याएं कीं.

वर्मा  की मानें तो आरोपियों ने अहमदाबाद में एक व्यक्ति की हत्या की. सुरेन्द्रनगर में उसके परिवार के तीन सदस्यों सहित छह लोगों की. राजकोट में तीन लोगों की तथा वांकानेर (मोरबी जिला) और अंजार (कच्छ जिला) में एक-एक व्यक्ति की हत्या की.

दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत

पुलिस ने उसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उसने अपने गृहनगर सुरेंद्रनगर की एक प्रयोगशाला से ड्राई क्लीनिंग में इस्तेमाल होने वाला रसायन सोडियम नाइट्राइट खरीदा था. यह पदार्थ व्यक्ति पर लगभग 20 मिनट में असर करता है, जिससे दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो जाती है.

आरोपी ने स्वयं को  भुवजी बताया तथा दावा किया कि उसके पास जादू और चमत्कार करने की शक्ति है. उन्होंने बताया कि वह अपने शिकारों को धन बढ़ाने और उनकी समस्याएं हल करने का वादा करके फंसाता था.