menu-icon
India Daily

'प्रॉपर्टी मेरे नाम कर दो, घर का क्लेश खत्म हो जाएगा', तांत्रिक के खेल में फंस गया यह परिवार

Crime News: पारिवारिक कलह खत्म करने के लिए एक परिवार ने तांत्रिक की मदद मांगी और इस मदद के चक्कर में इस परिवार को अपनी संपत्ति ही गंवानी पड़ गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Representative Image
Courtesy: Social Media

राजस्थान के जोधपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ना एक परिवार को भारी पड़ गया. घर में चल रही कलह और आपसी क्लेश को खत्म करने के लिए बुलाए गए एक तांत्रिक ने इस परिवार को झांसा देकर सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली. अब पीड़ित महिला ने केस दर्ज करवाया है और पुलिस से मदद मांगी है. रिपोर्ट के मुताबिक, तांत्रिक ने यह प्रॉपर्टी लगभग 25 लाख रुपये में बेच भी ली. अब पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर की 52 वर्षीय सुषमा देवड़ा ने एक तांत्रिक पर आरोप लगाते हुए बताया है कि घर में दिन प्रति दिन क्लेश बढ़ता ही जा रहा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने और उनके पति चेतनराम देवड़ा एक तांत्रिक के चक्कर में फंस गए, जो कि कालू खां के नाम से चर्चित है. उन्होंने बताया कि वह और उनके पति तांत्रिक के पास पहुंचे तो उसने सब कुछ देखा और बताया कि घर में हो रही कलह का कारण उनकी खुद की प्रॉपर्टी है. 

अपने नाम करवा ली प्रॉपर्टी

सुषमा के मुताबिक, तांत्रिक कालू खां ने ही प्रॉपर्टी बेचने की सलाह देने लगा. तांत्रिक ने सुषमा से कहा, 'अगर आप नहीं बेचना चाहते तो यह प्रॉपर्टी मेरे ही नाम कर दीजिए. जब आप के घर की स्थिति सही हो जाएगी. तब आप अपनी प्रॉपर्टी मुझे दे दीजिएगा. अगर घर की बाधा नहीं खत्म हुई तो मैं आपको आपकी प्रॉपर्टी लौटा दूंगा.'

इसे सुनकर सुषमा के पति चेतनराम ने आसोप रोड पर स्थित 4905.92 वर्ग फीट(खसरा नंबर 2895) प्रॉपर्टी 13 जुलाई 2023 को अब्दुल कादिर पुत्र कालू खां के नाम पर लिख दी. कालू खां ने इन लोगों को बताया कि यह एक प्रकार का टोटका है, इससे घर का क्लेश खत्म हो जाएंगे. जब घर का क्लेश खत्म नहीं हुआ तो यह दोनों पति-पत्नी दोबारा कालू खां के पास गए और अपनी प्रॉपर्टी को वापस लेने की बात करने लगे.

बेच ली प्रॉपर्टी

इसी दौरान एक बार फिर तांत्रिक और उसके बेटे ने मिलकर चेतनराम का दिमाग भ्रमित किया. इस बार इन लोगों ने चेतनराम को घर में मौत का डर दिखाया और दूसरी प्रॉपर्टी जो कि 1297 वर्ग फीट की थी. उसे भी बीते साल 29 नवंबर को अपने नाम करवा लिए. 

प्रॉपर्टी को खुद के नाम करवाने के बाद कालू खां ने उन सभी प्रॉपर्टी को भोपालगढ़ निवासी वीरबल पुत्र हाथीराम जाट और रामकिशोर पुत्र गुमानाराम के हाथों 24 लाख 91 हजार की राशि में बेच दिया. उन पैसों में से एक भी रुपया चेतनराम को नहीं मिला है. जोधपुर पुलिस ने अब्दुल कादिर पुत्र कालू खां, वीरबल और रामकिशोर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच चल रही है.