menu-icon
India Daily

Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून के पक्ष में उतरे साउथ एक्टर विजय, TVK प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

TVK पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, "हम धर्म के नाम पर किसी भी तरह के कानूनी अन्याय का विरोध करते हैं. वक्फ कानून का यह संशोधन एकतरफा और भेदभावपूर्ण है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
तमिलगा वेत्त्री कळगम (TVK) के अध्यक्ष और प्रसिद्ध अभिनेता थलपति विजय
Courtesy: Social Media

तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्त्री कळगम (TVK) के अध्यक्ष और प्रसिद्ध अभिनेता थलपति विजय ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस दौरान उन्होंने एक याचिका दाखिल कर इस अधिनियम को संविधान के मूल अधिकारों के खिलाफ बताया है. इसके साथ ही कोर्ट से इसे रद्द करने की मांग की है.

विजय ने जताई चिंता, बोले— "संपत्ति अधिकारों का हनन"

अभिनेता से नेता बने विजय की याचिका में कहा गया है कि संशोधित वक्फ अधिनियम 2025, निजी संपत्ति के अधिकारों और धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था के खिलाफ है. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि यह कानून वक्फ बोर्डों को अत्यधिक अधिकार देता है, जिससे वे बिना पर्याप्त दस्तावेज़ी प्रमाण के निजी संपत्ति पर दावा कर सकते हैं, जो नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.

जानिए एक्टर विजय ने अपनी याचिका क्या कहा?

अभिनेता से नेता बने विजय ने अपनी याचिका में कहा, "यह कानून आम नागरिकों, विशेषकर गरीबों और किसानों के लिए खतरा बन सकता है, क्योंकि वे किसी भी समय अपनी जमीनों पर वक्फ का दावा झेल सकते हैं, भले ही उनके पास वर्षों से उसके स्वामित्व के कागज़ हों.

वक्फ अधिनियम के प्रावधानों को बताया असंवैधानिक

इस याचिका में विशेष रूप से उन प्रावधानों को निशाना बनाया गया है, जो वक्फ बोर्ड को जमीन घोषित करने का एकतरफा अधिकार देते हैं, और जिनके खिलाफ अपील की प्रक्रिया जटिल और सीमित है. विजय ने कहा है कि यह लोकतंत्र और न्याय प्रक्रिया की भावना के खिलाफ है.

TVK का रुख— “जनता के अधिकारों की रक्षा हमारी प्राथमिकता”

TVK पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, "हम धर्म के नाम पर किसी भी तरह के कानूनी अन्याय का विरोध करते हैं. वक्फ कानून का यह संशोधन एकतरफा और भेदभावपूर्ण है. ऐसे में हम सुप्रीम कोर्ट से आशा करते हैं कि वह न्याय और समानता के सिद्धांतों को बनाए रखेगा.

मामला सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में

सुप्रीम कोर्ट ने विजय की याचिका को स्वीकार कर लिया है और इस पर शीघ्र सुनवाई करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि, यह मामला देशभर में खासा चर्चित हो गया है क्योंकि यह पहली बार है जब एक सुपरस्टार राजनेता ने सीधे तौर पर वक्फ कानून को चुनौती दी है.