menu-icon
India Daily

रामायण में भी होता था महिलाओं का अपहरण', तमिलनाडु के मंत्री के बयान पर मचा बवाल

तमिलनाडु विधानसभा में महिला सुरक्षा पर बहस हुई. इस दौरान भाजपा विधायक वनथी श्रीनिवासन ने तमिलनाडु की तुलना स्कैंडिनेवियाई देशों से की. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Tamil Nadu Water Resources Minister Duraimurugan
Courtesy: Social Media

तमिलनाडु विधानसभा में सोमवार (28 अप्रैल) को महिला सुरक्षा को लेकर तीखी बहस छिड़ गई. इस बीच जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने रामायण का हवाला देते हुए कहा, “रामायण में भी महिलाओं का अपहरण हुआ था.” यह बयान उन्होंने भाजपा विधायक वनथी श्रीनिवासन के उस कथन के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु की तुलना उत्तर भारतीय राज्यों से नहीं, बल्कि स्कैंडिनेवियाई जैसे विकसित देशों से होनी चाहिए.

महिला सुरक्षा पर चिंता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वनथी श्रीनिवासन ने विधानसभा में कहा, “महिला अपराधों को देखते हुए मुझे डर है कि तमिलनाडु अब शांतिपूर्ण भूमि नहीं रहा. यहां महिलाओं की सुरक्षा चिंता का विषय बन गई है.” इसके जवाब में कानून मंत्री एस. रेगुपति ने दावा किया कि उत्तर भारतीय राज्यों की तुलना में तमिलनाडु में महिला अपराध कम हैं और राज्य शांतिपूर्ण है.

जानें दुरईमुरुगन ने क्या दिया विवादित बयान?

इस बीच, दुरईमुरुगन ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में एक लड़की के साथ 23 लोगों ने बलात्कार किया. उन्होंने आगे कहा, “हर जगह दुष्ट ताकतें मौजूद रहती हैं. इससे पहले रामायण में भी महिलाओं का अपहरण हुआ था. हमने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई की है. हालांकि,” उनके इस बयान ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया.

विकसित देशों से की तुलना

वनथी ने जवाब में कहा, “ऐतिहासिक और परंपरागत रूप से तमिलनाडु का विकास दर उच्च रहा है. इसलिए, इसकी तुलना स्कैंडिनेवियाई जैसे विकसित देशों से होनी चाहिए.” इस पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तंज कसते हुए कहा कि यदि तमिलनाडु की तुलना विकसित देशों से करनी है, तो वनथी को अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात कर तमिलनाडु के लिए बकाया केंद्रीय धनराशि दिलवानी चाहिए.