तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा सीट के लिए 5 फरवरी को हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आरंभ हुई. इस जिले के चिथोडे इलाके में स्थित सरकारी कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, इसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे.
उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत:
इस सीट पर हुए उपचुनाव में 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह प्रतिशत 2023 के उपचुनाव की तुलना में 6.72 प्रतिशत कम है. इस सीट पर 44 निर्दलीय समेत 46 उम्मीदवार हैं, और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वी.सी. चंद्रकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी ‘नाम तमिलर काची’ (एनटीके) की एम. के. सीतालक्ष्मी के बीच है.
विपक्षी दलों का चुनाव बहिष्कार:
मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. पिछले साल कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है. यह उपचुनाव तमिलनाडु की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, और इसके परिणाम राज्य की राजनीतिक दिशा को प्रभावित कर सकते हैं.