तमिलनाडु की पहली आदिवासी महिला जज श्रीपति की संघर्षों की कहानी
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के कार्यालय के सामने बच्ची के साथ मां की तस्वीर को साझा करते हुए CM स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "तिरुवन्नामलाई जिले के जव्वादुमलाई के बगल के पुलियूर गांव की श्रीमती श्रीपति ने 23 साल की उम्र में लॉ जज की परीक्षा पास की है! मुझे यह देखकर खुशी हुई कि एक वंचित पहाड़ी गांव की एक आदिवासी लड़की ने इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. मुझे यह जानकर गर्व है कि श्रीपति को उस आदेश के माध्यम से न्यायाधीश के रूप में चुना गया है जिसे हमारी द्रविड़ियन मॉडल सरकार ने तमिल में शिक्षित लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता के रूप में लाया है. उसकी सफलता में सहयोग देने के लिए उसकी मां और पति को धन्यवाद."
திருவண்ணாமலை மாவட்டம் ஜவ்வாதுமலையை அடுத்த புலியூர் கிராமத்தைச் சேர்ந்த திருமதி ஸ்ரீபதி அவர்கள் 23 வயதில் உரிமையியல் நீதிபதி தேர்வில் வெற்றி பெற்றுள்ளார்!
— M.K.Stalin (@mkstalin) February 13, 2024
பெரிய வசதிகள் இல்லாத மலைக்கிராமத்தைச் சேர்ந்த பழங்குடியினப் பெண் ஒருவர் இளம் வயதில் இந்நிலையை எட்டியிருப்பதைக் கண்டு… pic.twitter.com/Mpd30PBBeZ
तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई जिले में जवाधु पहाड़ियों के पास पुलियूर गांव की रहने वाली श्रीपति ने अपनी परीक्षा देने के लिए 200 किमी से अधिक की यात्रा करके चेन्नई पहुंची. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह राज्य में सिविल जज बनने वाली पहली आदिवासी महिला हैं.