Kamal Haasan on Hooch Tragedy: तमिलनाडु के कल्लकुरिचि में हुए शराब कांड में अब तक 53 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 100 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है. इस बीच मामले में जमकर सियासत भी हो रही है. अस्पताल में नेता लगातार पीड़ितों से मिलने पहुंच रहे हैं. रविवार को इसी क्रम में फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मैयम (MNM) के प्रमुख कमल हासन पीड़ितों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को शराब सेवन कम करने की सलाह के साथ ही सरकार को भी इस तरह की चीजों से बचने के उपाय सुझाए हैं.
तमिलनाडु शराब कांड में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 53 हो गया है. इनमें 3 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. वहीं अलग-अलग अस्पतालों में करीब 100 से ज्यादा लोग भर्ती हैं. इसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रविवार को कमल हासन अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें संबल दिया. अस्पताल से बाहर आते ही हासन ने मीडिया से बात की और सरकार को सलाह देने के साथ पीड़ितों के लिए कुछ बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी चीज का अधिक होना खतरनाक होता है. हमको इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
#WATCH | Tamil Nadu: After meeting the Hooch tragedy victims, MNM party chief Kamal Haasan says, "...These victims will have to understand they have exceeded their limit and they have been careless. They have to be careful. They have to take care of their health. My request to… pic.twitter.com/qrci9g8OFs
— ANI (@ANI) June 23, 2024
एमएनएम पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने कहा 'पीड़ितों को समझना होगा कि उन्होंने अपनी सीमा पार कर दी थी. वो लापरवाह हो गए थे. उन्हें सावधान रहने की जरूरत थी. अपने हेल्थ का चिंता उन्हें खुद होनी चाहिए. मेरा सरकार से अनुरोध है कि वे मनोरोग केंद्र बनाएं जो उन्हें परामर्श देंगे. अगर पीना है तो शराब कभी-कभार ही पीना चाहिए वो भी सामाजिक तौर पर. सीमा पार करना बुरा है, चाहे वह चीनी हो या कुछ और.'
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला 19 जून से शुरू हुआ था. पहले दिन 34 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसमें से 24 लोग एक ही गांव के थे. 21 जून को मरने वालों का आंकड़ा 47 तक पहुंच गया. इसके बाद इसमें और बढ़ोतरी हुई और अभी कर 53 लोगों की मौत हो गई है. मामले में हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है. वहीं सरकार ने CB-CID जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों पर गाज गिरी है.