menu-icon
India Daily

भीषण बारिश से तमिलनाडु तबाह! स्टेशन के चारों ओर भरा पानी, रेलवे ट्रैक बहा, 500 यात्री फंसे

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 19 दिसंबर का समय मांगा है. बताया गया है कि कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तेनकासी और तिरुनेलवेली चार दक्षिणी जिले भारी बारिश से प्रभावित हैं.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Tamil Nadu heavy rains, Tamil Nadu heavy rains Updates, IMD, Tamil Nadu Weather, Tamil Nadu Floods

हाइलाइट्स

  • 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर हुई बारिश, बांधों से भी लगातार छोड़ा जा रहा है पानी
  • कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तेनकासी और तिरुनेलवेली जिले भारी बारिश से प्रभावित

Tamil Nadu Heavy Rains Latest Updates: तमिलनाडु में बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पहले चैन्नई और अब राज्य के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक बारिश के बाद सोमवार को करीब 500 यात्री तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर फंस गए. स्टेशन चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है और पटरियां क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनें नहीं चल पा रही हैं. मिट्टी के कटाव के कारण श्रीवैकुंटम में रेलवे ट्रेक से मिट्टी और गिट्टी बह गई है. 

स्टेशन पर फंसे लोगों को हवाई मार्ग से पहुंचाया जा रहा भोजन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेशन की सड़क कट जाने के कारण बचाव भी कार्य रोक दिया गया है. श्रीवैकुंटम में फंसी ट्रेन तिरुचेंदूर से चेन्नई जा रही थी. हालांकि स्थिति की जानकारी होने पर ट्रेन को रोक दिया गया है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. दक्षिणी रेलवे के मुख्य पीआरओ गुहानेसन ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम स्टेशन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. फिलहाल लोगों के लिए भोजन हवाई मार्ग से पहुंचाया जा रहा है. 

कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तेनकासी और तिरुनेलवेली जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

हालांकि कुछ इलाकों में बारिश से राहत है, लेकिन बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना लगातार जारी है, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 19 दिसंबर का समय मांगा है. बताया गया है कि कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तेनकासी और तिरुनेलवेली चार दक्षिणी जिले भारी बारिश से प्रभावित हैं.

24 घंटे में 95 सेंटीमीटर हुई बारिश, बांधों से भी लगातार छोड़ा जा रहा है पानी

तूतीकोरिन के कयालपट्टिनम में 24 घंटे में 95 सेमी बारिश हुई. पापनासम बांध से पानी छोड़े जाने के कारण थमरापरानी नदी उफान पर है. तूतीकोरिन और तिरुनेलवेली के कई निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है. इन चार जिलों में 7,000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है.