Tamil Nadu Heavy Rains Latest Updates: तमिलनाडु में बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पहले चैन्नई और अब राज्य के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक बारिश के बाद सोमवार को करीब 500 यात्री तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर फंस गए. स्टेशन चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है और पटरियां क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनें नहीं चल पा रही हैं. मिट्टी के कटाव के कारण श्रीवैकुंटम में रेलवे ट्रेक से मिट्टी और गिट्टी बह गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेशन की सड़क कट जाने के कारण बचाव भी कार्य रोक दिया गया है. श्रीवैकुंटम में फंसी ट्रेन तिरुचेंदूर से चेन्नई जा रही थी. हालांकि स्थिति की जानकारी होने पर ट्रेन को रोक दिया गया है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. दक्षिणी रेलवे के मुख्य पीआरओ गुहानेसन ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम स्टेशन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. फिलहाल लोगों के लिए भोजन हवाई मार्ग से पहुंचाया जा रहा है.
#WATCH तमिलनाडु: थूथुकुडी में भारी बारिश के कारण एट्टायपुरम क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिसके कारण सामान्य जन-जीवन प्रभावित है। pic.twitter.com/vHxsdBEdwB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
हालांकि कुछ इलाकों में बारिश से राहत है, लेकिन बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना लगातार जारी है, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 19 दिसंबर का समय मांगा है. बताया गया है कि कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तेनकासी और तिरुनेलवेली चार दक्षिणी जिले भारी बारिश से प्रभावित हैं.
#WATCH तमिलनाडु: लगातार बारिश के कारण थूथुकुडी के विभिन्न हिस्सों में जलभराव देखा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
(वीडियो ड्रोन से ली गई है।) pic.twitter.com/baBsdJfHIp
#WATCH | Incessant rainfall leads to severe waterlogging in several parts of Tamil Nadu
— ANI (@ANI) December 18, 2023
(Visuals from Thoothukudi) pic.twitter.com/pGmpPJDXR2
तूतीकोरिन के कयालपट्टिनम में 24 घंटे में 95 सेमी बारिश हुई. पापनासम बांध से पानी छोड़े जाने के कारण थमरापरानी नदी उफान पर है. तूतीकोरिन और तिरुनेलवेली के कई निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है. इन चार जिलों में 7,000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है.
#WATCH | Tamil Nadu: Manimuthar waterfall overflows due to incessant heavy rainfall in Tirunelveli District. pic.twitter.com/9V1bjbTNai
— ANI (@ANI) December 18, 2023