menu-icon
India Daily

Tamil Nadu Heavy Rainfall: तमिलनाडु में फिर बारिश का कहर; 4 जिलों में बंद कराए गए स्कूल-कॉलेज, अलर्ट जारी

राज्य में भारी बारिश को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की चार टीमों को बचाव उपकरणों के साथ थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में तैनात किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Tamil Nadu, Tamil Nadu Heavy rainfall, Tamil Nadu floods, tamil nadu weather, IMD Alert

हाइलाइट्स

  • तमिलनाडु के कई जिलों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात
  • तमीराभरणी नदी का जलस्तर बढ़ा, अधिकारियों ने की अपील

Tamil Nadu Heavy Rainfall: तमिलनाडु में बारिश एक बार फिर से अपना कहर दिखा रही है. कुछ दिनों पहले चैन्नई में भारी तबाही के बाद फिर से तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश ने जीवन का अस्तव्यस्त कर दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक बारिश की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने चार जिलों में अलर्ट जारी करते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बारिश के कारण करीब 10 लोगों की मौत हुई थी. 

 जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी श्रीलंका तट से दूर हिंद महासागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती गतिविधियों के प्रभाव से रविवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी समेत दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई. 

तमीराभरणी नदी का जलस्तर बढ़ा, जिलाधिकारियों ने लोगों से की अपील

भारी बारिश को देखते हुए सोमवार यानी 18 दिसंबर को कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. रविवार को भारी बारिश के कारण इन जिलों में कई जगहों पर जलभराव की भी स्थिति रही. तिरुनेलवेली और थूथुकुडी के जिला कलेक्टरों ने लोगों से तमीराभरणी नदी से दूर रहने की अपील की है, क्योंकि बारिश के कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

तमिलनाडु के कई जिलों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात

उधर, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की चार टीमों को बचाव उपकरणों के साथ थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में तैनात किया जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार और सोमवार को तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.