Tamil Nadu Heavy Rainfall: तमिलनाडु में बारिश एक बार फिर से अपना कहर दिखा रही है. कुछ दिनों पहले चैन्नई में भारी तबाही के बाद फिर से तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश ने जीवन का अस्तव्यस्त कर दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक बारिश की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने चार जिलों में अलर्ट जारी करते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बारिश के कारण करीब 10 लोगों की मौत हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी श्रीलंका तट से दूर हिंद महासागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती गतिविधियों के प्रभाव से रविवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी समेत दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई.
#WATCH | Thoothukudi, Tamil Nadu: Railway subway waterlogged in Kovilpatti as heavy rainfall continues in the area
— ANI (@ANI) December 17, 2023
Thoothukudi District Collector declared a holiday for schools and colleges tomorrow, December 18, due to heavy rainfall. pic.twitter.com/cP6FA6hPPA
भारी बारिश को देखते हुए सोमवार यानी 18 दिसंबर को कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. रविवार को भारी बारिश के कारण इन जिलों में कई जगहों पर जलभराव की भी स्थिति रही. तिरुनेलवेली और थूथुकुडी के जिला कलेक्टरों ने लोगों से तमीराभरणी नदी से दूर रहने की अपील की है, क्योंकि बारिश के कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
#WATCH | Tamil Nadu Minister Mano Thangaraj inspected the Pechiparai Dam in Kanniyakumari, following heavy rainfall in the region.
— ANI (@ANI) December 17, 2023
Isolated heavy to very heavy rain with extremely heavy rain at one or two places is likely to occur at one or two places over Kanyakumari,… pic.twitter.com/HBOkYDPs5s
उधर, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की चार टीमों को बचाव उपकरणों के साथ थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में तैनात किया जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार और सोमवार को तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.