menu-icon
India Daily

गुजारा भत्ता देने के लिए बोरियों में 80,000 के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचा पति, जज ने दे दिया शॉकिंग आदेश

Man Pays Interim Alimony In Coins: कोयंबटूर के एक कॉल टैक्सी ड्राइवर ने अपनी पत्नी को कोर्ट द्वारा निर्धारित interim alimony का हिस्सा सिक्कों में जमा किया. ड्राइवर ने ₹1 और ₹2 के सिक्कों के बंडल लेकर कोर्ट में जमा करने पहुंचा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Pays Interim Alimony In Coins
Courtesy: Pinterest

Man Pays Interim Alimony In Coins: तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक कोर्ट में ₹80,000 का भुगतान करने के लिए 2 रुपये और ₹1 के सिक्कों की पेटी जमा करता है. दरअसल, कोर्ट ने एक आदमी ने अपनी पत्नी को interim alimony के रूप में दिया था .यह मामला चेन्नई के अतिरिक्त परिवार न्यायालय का है, जहां कोर्ट ने 37 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी को ₹2 लाख की अंतरिम भरण-पोषण राशि (interim alimony ) देने का आदेश दिया था.

यह व्यक्ति पेशे से एक कॉल टैक्सी मालिक और ड्राइवर है. उसने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक की याचिका दायर की थी.  पिछले साल उसकी पत्नी ने तलाक की अर्जी दी थी.

सिक्कों के 20 बैग लेकर पहुंचा कोर्ट

जानकारी के लिए बता दें,  यह शख्स तमिलनाडु में मौजूद वडवली जगह का रहने वाला है. उसकी बहन यूएस में रहती है.  बुधवार को वह अपनी कार में ₹80,000 के सिक्कों के 20 बैग लेकर कोर्ट. इसके बाद शख्स ने कोर्ट में सभी सिक्के कोर्ट में जमा कर दिए.

कोर्ट ने शख्स को दी ये सलाह

जब शख्स ने कोर्ट में राशि जमा की तो जज ने नोटों में भुगतान करने की सलाह दी. इसके बाद अगले दिन यानी गुरुवार को, उसने नोटों में ₹80,000 की राशि अदालत में दी. कोर्ट ने उसे शेष ₹1.2 लाख जल्द ही देने का आदेश दिया था. इस अजीब घटना ने कोर्ट और सोशल मीडिया दोनों ही जगहों पर सुर्खियां बटोरीं.