Mahakumbh 2025

जांच के लिए 10 टीमें, अब तक 8 गिरफ्तार... तमिलनाडु BSP चीफ की हत्या में अब तक क्या अपडेट?

तमिलानाडु बसपा अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई है. इस वारदात को 6 लोगों ने उनके आवास के सामने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार हमलावरों ने आर्मस्ट्रांग पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया. जिससे उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक 8 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ जारी है.

Social Media

तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की बीते शुक्रवार को चेन्नई के पेरंबूर इलाके में हत्या कर दी गई. इस घटना को करीब 6 लोगों ने अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. वहीं इस घटना पर बसपा मुखिया मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या अति दुखद और निंदनीय है. पेशे से वकील रहे आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते हैं. सरकार दोषियों के खिलाफ बिना देरी किए सख्त कार्रवाई करे.'


बता दें कि इस वारदात को के.आर्मस्ट्रांग के आवास के बाहर अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बाइक से आए हमलावरों ने आर्मस्ट्रांग पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए और फिर फरार हो गया. इसके बाद घायल आर्मस्ट्रांग को आनन-फानन में चेन्नई के राजीव गांधी जनरल अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके सिर और गर्दन पर गभीर चोटें थी.

कौन थे के.आर्मस्ट्रांग?


के.आर्मस्ट्रांग साल 2006 में चेन्नई नगर निगम के पार्षद चुने गए थे. 2007 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी. साल 2011 में आर्मस्ट्रांग ने विधानसभा चुनाव लड़ा था और कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र में डीएमके के एमके स्टालिन से हार गए थे. उनके हत्या की सूचना मिलते ही भारी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे. इस हत्या के बाद से समर्थकों में आक्रोश नजर आ रहा है. हत्या के विरोध में आज पार्टी कार्यकर्ता तमिलनाडु के सड़कों पर प्रदर्शन भी कर सकते हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 


अधिकारी ने बताया कि चेन्नई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है. इस हत्या पर विपक्ष और सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगियों ने भी दुख जताया है.