तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की बीते शुक्रवार को चेन्नई के पेरंबूर इलाके में हत्या कर दी गई. इस घटना को करीब 6 लोगों ने अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. वहीं इस घटना पर बसपा मुखिया मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या अति दुखद और निंदनीय है. पेशे से वकील रहे आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते हैं. सरकार दोषियों के खिलाफ बिना देरी किए सख्त कार्रवाई करे.'
के.आर्मस्ट्रांग साल 2006 में चेन्नई नगर निगम के पार्षद चुने गए थे. 2007 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी. साल 2011 में आर्मस्ट्रांग ने विधानसभा चुनाव लड़ा था और कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र में डीएमके के एमके स्टालिन से हार गए थे. उनके हत्या की सूचना मिलते ही भारी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे. इस हत्या के बाद से समर्थकों में आक्रोश नजर आ रहा है. हत्या के विरोध में आज पार्टी कार्यकर्ता तमिलनाडु के सड़कों पर प्रदर्शन भी कर सकते हैं.
Chennai Police form 10 special teams to probe murder of Tamil Nadu BSP president Armstrong
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/yWel5UXJbq#Chennai #TamilNadu pic.twitter.com/6WmXCXYsC0
अधिकारी ने बताया कि चेन्नई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है. इस हत्या पर विपक्ष और सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगियों ने भी दुख जताया है.