menu-icon
India Daily

'मनमोहन सिंह भ्रष्ट नहीं थे', भाजपा नेता ने की पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ, पीएम मोदी से की तुलना

अन्नामलाई ने कहा कि 2जी घोटाला इसलिए हुआ क्योंकि मनमोहन सिंह का अपनी कैबिनेट के नेताओं पर कोई जोर नहीं था. वह गठबंधन की सरकार थी इसलिए मनमोहन सिंह की चलती नहीं थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
K Annamalai
Courtesy: SOCIAL MEDIA

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कांग्रेस नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह निजी तौर पर भ्रष्ट नहीं थे लेकिन वह अपनी कैबिनेट के किसी भी नेता को कंट्रोल नहीं कर सकते थे.

'मोदी जी ने सिस्टम को भी भ्रष्ट नहीं होने दिया'

पीएम मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह निजी तौर पर भ्रष्ट नहीं थे, मोदी जी भी निजी तौर पर भ्रष्ट नहीं है, लेकिन उनकी एक और खासियत ये है कि उन्होंने अपने सभी 76 मंत्रियों को भी भ्रष्ट नहीं होने दिया. मगर मनमोहन सिंह का अपने नेताओं पर जोर नहीं था.

आपको पूरे सिस्टम को भ्रष्ट होने से बचाना होगा

रविवार को प्रसारित हुए एक यूट्यूब पॉडकास्ट  'Top Angle' में उन्होंने कहा, 'अगर आप भ्रष्ट नहीं है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है. इस देश में कई साले लोग भ्रष्ट नहीं है. लेकिन आपको पूरे सिस्टम को भ्रष्ट होने से बचाना होगा.' 2जी घोटाले का हवाला देते हुए अन्नामलाई ने कहा कि यह घोटाला इसलिए हुआ क्यों उस समय के प्रधानमंत्री संचार दूससंचार मंत्री ए राजा पर हावी नहीं हो पाए थे. बता दें कि ए राजा डीएमके पार्टी से आते हैं.

2जी घोटाले को समझाते हुए उन्होंने कहा कि राजा जी ने मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी 'डियर पीएम, मैंने अपने नेता से बात कर ली है. हम पहले आओ पहले पाओ की नीलामी पर यकीन करते हैं.'  इस पर मनमोहन सिंह जी ने राजा जी को लिखा, 'नहीं, मैं पहले आओ पहले पाओ पर यकीन नहीं रखता, कृपया इसे ना करें.' लेकिन कैबिनेट मंत्रियों ने उनकी नहीं सुनी और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पेक्ट्रम नीलामी कर दी.

'ऐसा इसलिए हुआ कि वह गठबंधन की सरकार थी'

उन्होंने कहा कि 2जी के अलावा मनमोहन सरकार में ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, जहां उनका कोई बस नहीं चला. भाजपा के फायर ब्रांड नेता अन्नामलाई ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह गठबंधन की सरकार थी और यही समस्या इंडिया ब्लॉक के साथ भी है. यहां भी किसी का किसी पर बस नहीं है. अन्नामलाई ने कहा कि इसलिए मोदी जी की महानता यही है कि उन्होंने सिस्टम को भ्रष्ट नहीं होने दिया.