menu-icon
India Daily

चलती ट्रेन में गर्भवती महिला से रेप की कोशिश, आरोपी नहीं हुआ कामयाब तो ट्रेन से दिया धक्का

तमिलनाडु के काटपाडी के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 31 वर्षीय व्यक्ति ने चलती ट्रेन में चार महीने की गर्भवती महिला के यौन उत्पीड़न की कोशिश की और उसे बोगी से धक्का दे दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Tamil Nadu Attempt to sexually
Courtesy: x

Sexual harassment in Tamil Nadu: तमिलनाडु के काटपाडी के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 31 वर्षीय व्यक्ति ने चलती ट्रेन में चार महीने की गर्भवती महिला के यौन उत्पीड़न की कोशिश की और उसे बोगी से धक्का दे दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता, जो आंध्र प्रदेश के चित्तूर की रहने वाली 36 वर्षीय महिला है, बृहस्पतिवार रात महिला डिब्बे में अकेले यात्रा कर रही थी. इसी दौरान, जोलारपेट रेलवे स्टेशन से चढ़े एक हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की.

बचाव की कोशिश में मिली गंभीर चोटें

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने खुद को बचाने के लिए शौचालय की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया और उसे ट्रेन से धक्का दे दिया. इस हादसे में महिला के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जिसमें फ्रैक्चर भी शामिल हैं.

चश्मदीदों ने पहुंचाई मदद, आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने महिला को ट्रेन से गिरते देखा और तुरंत वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान केवी कुप्पम निवासी हेमराज के रूप में हुई है, जिसे हाल ही में चेन्नई में एक महिला की हत्या के मामले में जमानत पर रिहा किया गया था.

पहले भी रहा है आपराधिक इतिहास

पुलिस के मुताबिक, 2022 में आरोपी के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पीड़िता के परिवार की स्थिति

पीड़िता पिछले कुछ वर्षों से तमिलनाडु के तिरुपुर में अपने पति और बेटे के साथ रह रही थी.वह अपनी मां से मिलने के लिए चित्तूर जा रही थी और इसी दौरान कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रही थी.

पुलिस कर रही आगे की जांच

पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.