Tamil Nadu Crime News: जमीन विवाद का मामला... पड़ोसी महिला ने मासूम को किया किडनैप, वॉशिंग मशीन में मिली बच्चे की लाश
Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. तिरुनेलवेली के राधापुरम इलाके में एक बच्चे का शव वॉशिंग मशीन में मिला. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की. इसी दौरान मृत बच्चे के परिजन ने पड़ोस की एक महिला को घटना का आरोपी बताया. इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.
Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु में वॉशिंग मशीन में डालकर 3 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पड़ताल में पुरानी आपसी रंजिश की बात सामने आई है, जिसके कारण आरोपी महिला ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, जांच पड़ताल और महिला से पूछताछ जारी है.
घटना के सामने आने के बाद से मृत बच्चे के परिजन और आसपास के लोग सदमे में हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार से मिली सूचना के बाद संदिग्ध के घर की तलाशी ली गई और वहां शव बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि 40 साल की एक महिला को अपने पड़ोसी के 3 साल साल के बच्चे की हत्या करने और उसके शव को वॉशिंग मशीन में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
आंगनवाडी जाने से पहले गायब हुआ था मासूम
घटना तिरुनेलवेली जिले के राधापुरम इलाके की बताई जा रही है. पीड़िता के पिता एक स्थानीय निर्माण मजदूर हैं. पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तब वह लापता हो गया. उसकी मां उसे स्थानीय आंगनवाड़ी ले जाने की तैयारी कर रही थी.
जांच की निगरानी कर रहे एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मासूम के गायब होने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी के बाद राधापुरम थाने की पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की. इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोसी पर शक जताया.
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका पड़ोसी के साथ पुरानी रंजिश है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के पड़ोसी के घर की तलाशी शुरू की. काफी मशक्कत के बाद मासूम का शव पड़ोसी महिला के बाथरूम में रखे वॉशिंग मशीन में मासूम का शव पड़ा मिला, जिसे बरामद कर लिया गया.
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी का कारण ज़मीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के बेटे की हाल ही में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपी महिला मानसिक रूप से अस्थिर बताई जा रही है. एसपी एन. सिलाम्बरासन और डिप्टी एसपी आर. योगेश कुमार ने क्राइम स्पॉट का दौरा किया और एक स्पेशल टीम को मामले की जांच के आदेश दिए.