IPL 2025

तमिलनाडु में 25वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता की धूम, जानें किसने किया शानदार प्रदर्शन?

तमिलनाडु में 25वी अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता की धूम मची है. 19 मार्च से 22 मार्च तक ये प्रतियोगिता चलेगी. बीएसफ इस टूर्नामेंट में शानदार खेल रही है.

Tamil Nadu Police X account

25वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिणी राज्य तमिनाडु में हो रहा है. ये प्रतियोगिता 10 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में देश भर के राज्यों की पुलिस हिस्सा ले रही है. इसी के साथ अलग-अलग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीमें भी प्रतियोगिता में दमखम दिखाने के लिए उतरी है. प्रतियोगिता में प्रदर्शन की बात करें तो बीएसएफ  की टीम ने शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने कई मेडस हासिल किए हैं.

जानें किसने जीते मेडल?

Rifle 200 Yard Kneeling की बात करें तो सीटी रामनिवास ने नए मीट रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है. वहीं एचसी रंकेश सिंह ने सिल्वर मेडल जीता है. पिस्टल प्रतियोगिता की बात करें तो अटैक 40 से 30 यार्ड रनिंग में सीटी रविंद्र को गोल्ड मेडल मिला.