25वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिणी राज्य तमिनाडु में हो रहा है. ये प्रतियोगिता 10 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में देश भर के राज्यों की पुलिस हिस्सा ले रही है. इसी के साथ अलग-अलग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीमें भी प्रतियोगिता में दमखम दिखाने के लिए उतरी है. प्रतियोगिता में प्रदर्शन की बात करें तो बीएसएफ की टीम ने शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने कई मेडस हासिल किए हैं.
Rifle 200 Yard Kneeling की बात करें तो सीटी रामनिवास ने नए मीट रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है. वहीं एचसी रंकेश सिंह ने सिल्वर मेडल जीता है. पिस्टल प्रतियोगिता की बात करें तो अटैक 40 से 30 यार्ड रनिंग में सीटी रविंद्र को गोल्ड मेडल मिला.
25th All India Police Shooting Competition 2024-2025 -21 MARCH 2025https://t.co/oJJWxVGLdM#25thAllIndiaPolice #Invitation #ShootingCompetition #AIPDM #TNPolice pic.twitter.com/O8Ym40O3oj
— Tamil Nadu Police (@tnpoliceoffl) March 21, 2025
स्नैप 50 यार्ड में भी सीटी रविंद्र ने सिल्वर जीता. बेराटा की बात करें तो बैटल क्राउच पोजिशन ने सीटी गणेश प्रसाद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
The Central Shooting Team of Border Security Force is participating in the All India Police Shooting Competition, being organized from 19th to 22nd March 2025 at Tamil Nadu Police Academy, Chennai.
— BSF (@BSF_India) March 20, 2025
The competition brings together top shooters from CAPF and State police… pic.twitter.com/cpMgUt2CSK