menu-icon
India Daily

तहव्वुर राणा मामले में नरेंद्र मान को 3 साल के लिए विशेष सरकारी वकील किया गया नियुक्त

Tahawwur Rana Extradition Case: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने बुधवार की रात ताहव्वुर राणा के खिलाफ चल रहे मुकदमे के लिए विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Tahawwur Rana Extradition Case

Tahawwur Extradition Case: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने ताहव्वुर राणा मामले में लड़ने के लिए एक सरकारी वकील नियुक्त किया है. MHA ने स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नरेन्द्र मान की नियुक्ति की. यह कदम राणा के अमेरिका से प्रत्यर्पण के ठीक एक दिन पहले उठाया गया. बता दें कि राणा पर 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने और हमलों में उसकी भूमिका को लेकर कई आरोप लगे हैं. वह अमेरिका से वापस लाया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया अधिकारियों की एक टीम ने राणा को गिरफ्तार किया है और वह आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभिजीत सिन्हा ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 के तहत केंद्रीय सरकार ने नरेन्द्र मान, अधिवक्ता को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है. नरेंद्र दिल्ली में एनआईए स्पेशल कोर्ट्स एंड अपीलेट कोर्ट्स में मामले संभालेंगे.

आतंकवादी हमले का षड्यंत्र: 

एनआईए के अनुसार, यह मामला RC-04/2009/NIA/DLI हेडली-मुंबई आतंकवादी हमले की साजिश से जुड़ा है. इसमें डेविड कोलमैन हेडली, ताहव्वुर हुसैन राणा और अन्य आरोपियों पर भारतीय संसद और अन्य जगहों पर आतंकी हमले की योजना बनाने का आरोप लगा है. दोनों आतंकवादी संगठन, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हक्कत उल जिहादी इस्लामी (HUJI), पाकिस्तान में मौजूद हैं. इन्हें भारत सरकार ने आतंकवादी संगठनों के तौर पर लिस्ट किया है.

बता दें कि एनआईए की टीम रविवार को अमेरिका पहुंची थी और राणा को अपनी हिरासत में लिया था. आज राणा को दिल्ली लाया जा रहा है और उसके बाद उसने न्यायिक हिरास्त में भेजा जा सकता है. कहा जा रहा है कि उसे वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेश किया जाएगा.