नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास से 200 करोड़ रुपये की नकदी बरामदगी को लेकर BJP ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बड़ा जुबानी हमला बोलते हुए कहा "यह सारा पैसा गांधी परिवार को जाता है. कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार से की गई इस काली कमाई से अपनी जेबें भर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जनता से लूटा गया एक-एक पैसा वापस करना ही होगा. यह मोदीजी की गारंटी है और यह आम आदमी के लिए आशा की किरण है. एजेंसियां कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन की गई काली कमाई की वसूली कर रही हैं. जो लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं वो सलाखों के पीछे होंगे. उन्हें वह सारा पैसा वापस करना होगा जो उन्होंने लूटा है. कांग्रेस, आप और टीएमसी, सभी भ्रष्टाचार के पर्याय हैं. सोनिया गांधी, खड़गे और राहुल गांधी इस पर चुप क्यों हैं? क्या राहुल गांधी में इसके खिलाफ बोलने का साहस है?"
#WATCH | Delhi: BJP national spokesperson Gaurav Bhatia says, "It's PM Modi's guarantee to not let the corruption flourish and those who have done corruption have to rot behind bars. Those people have to repay every single penny they have looted from the public. Why is the INDIA… pic.twitter.com/8XOZg4UJxp
— ANI (@ANI) December 8, 2023
कांग्रेस सांसद से जुड़े कई ठिकानों से करोड़ों रुपये की जब्ती को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है"
आयकर विभाग ने ओडिशा में बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की. झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने 200 करोड़ रुपये नगदी बरामद की है. आईटी ने लगातार दो दिनों तक धीरज साहू के झारखंड और ओडिशा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. बुद्धिस्ट डिस्टिलरी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की कंपनी है. जब्त रुपयों की गिनती में बैंक कर्मियों के साथ 30 से ज्यादा अधिकारी लगाए गए हैं. नोटों को गिनने के लिए 8 से ज्यादा मशीनों का उपयोग किया गया. नोटों से भरे करीब 150 पैकेट अब तक बोलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ले जाया गया.