menu-icon
India Daily

बेबुनियाद और फर्जी... हत्या और रेप की धमकी के आरोपों पर यूट्यूबर का स्वाति मालीवाल पर पलटवार

Dhruv Rathee On Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के आरोपों को लेकर यूट्यूबर ध्रुव राठी की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूट्यूबर ने स्वाति मालीवाल के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dhruv Rathee over Swati Maliwal
Courtesy: Social Media

Dhruv Rathee On Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों को यूट्यूबर ध्रुव राठी ने बेबुनियाद और झूठा बताया है. आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की हत्या और बलात्कार की धमकी के दावों के कुछ दिनों बाद यूट्यूबर ध्रुव राठी की प्रतिक्रिया सामने आई है. ध्रुव ने स्वाति मालीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों को फर्जी करार दिया है.

कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक दावा किया था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की ओर से उन पर हमले को लेकर वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ध्रुव राठी ने किसी का नाम लिए बिना लिखा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है और अपराधी पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ फर्जी आरोप, रोजाना मौत की धमकियां, अमानवीय अपमान, मुझे बदनाम करने के लिए समन्वित अभियान... अब मैं इन सबका आदी हो चुका हूं.

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने कहा कि विडंबना ये है कि अपराधी पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं. हर कोई जानता है कि इस सब के पीछे कौन है. वे मुझे चुप कराना चाहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला. अगर आप एक ध्रुव राठी को चुप कराएंगे, तो 1000 नए लोग उठ खड़े होंगे.

स्वाति मालीवाल ने क्या आरोप लगाया था?

इससे पहले स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं की ओर से उनके खिलाफ़ 'चरित्र हनन' अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ध्रुव राठी की ओर से उनके खिलाफ़ एकतरफ़ा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद स्थिति बिगड़ गई.

सोशल मीडिया पर मिले अपमानजनक मैसेज के स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि मेरी पार्टी यानी AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, पीड़िता को बदनाम करने और भावनाओं को भड़काने का अभियान चलाया, जिसके बाद मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. यह तब और बढ़ गया जब यूट्यूबर @Dhruv_Rathee ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया.

अपनी ही पार्टी पर लगाया आरोप, बोलीं- डराने-धमकाने की कोशिश

स्वाति मालीवाल ने कहा कि आप पार्टी उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है ताकि वे बिभव कुमार के खिलाफ अपनी शिकायत वापस न ले लें. मालीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने ध्रुव राठी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उनके कॉल और संदेशों को नजरअंदाज कर दिया.

मालीवाल ने कहा कि ये शर्मनाक है कि उनके जैसे लोग, जो स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं, अन्य आप प्रवक्ताओं की तरह काम कर रहे हैं और मुझे इस हद तक शर्मिंदा कर रहे हैं कि अब मुझे अत्यधिक दुर्व्यवहार और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.

13 मई को अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में 18 मई को दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ़्तार किया था. आप सांसद ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बिभव कुमार ने उन्हें कई बार थप्पड़ मारे और लात मारी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुमार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.