Delhi Assembly Elections 2025 Delhi Election
India Daily

दिल्ली में AAP की करारी हार पर स्वाति मालीवाल के रहस्यमयी 'द्रौपदी चीरहरण' पोस्ट ने मचाई हलचल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामोंं ने सभी को चौंका दिया है. किसी ने सोचा नहीं था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की इतनी बुरी हार होगी. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल तक अपनी सीट नहीं बचा पाए. आम आदमी की करारी हार पर अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहीं राज्यसभा सांसद और महिला अधिकार कार्यकर्ता स्वाति मालीवाल ने एक रहस्ययी पोस्ट कर हलचल मचा दी है. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Swati Maliwal cryptic post of Draupadi Cheerharan on AAP crushing defeat in Delhi Assembly Elections
फॉलो करें:

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामोंं ने सभी को चौंका दिया है. किसी ने सोचा नहीं था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की इतनी बुरी हार होगी. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल तक अपनी सीट नहीं बचा पाए. आम आदमी की करारी हार पर अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहीं राज्यसभा सांसद और महिला अधिकार कार्यकर्ता स्वाति मालीवाल ने एक रहस्ययी पोस्ट कर हलचल मचा दी है. 

स्वाति मालीवाल का रहस्यमयी पोस्ट

स्वाति मालीवाल ने अपने X हैंडल पर महाभारत के चीरहरण (द्रौपदी के अपमान) के दृश्य का एक चित्र साझा किया. इस पोस्ट में द्रौपदी के चीरहरण का चित्र था, जो महाभारत के एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील दृश्य को दर्शाता है. मालीवाल का यह चित्र उनके फॉलोअर्स के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया. अब तक इस पोस्ट को 53,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 2,000 से अधिक बार रीपोस्ट किया गया है. इस पोस्ट ने उनके राजनीतिक और सामाजिक विचारों को लेकर बहस को और भी गर्म कर दिया.

मालीवाल और AAP का संघर्ष
स्वाति मालीवाल, जो पहले अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी रह चुकी हैं, पिछले कुछ समय से AAP और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुखर हो गई हैं. उनका यह पोस्ट इसी संघर्ष का हिस्सा माना जा रहा है. स्वाति मालीवाल ने हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद अपना विरोध प्रकट किया था, जब उन्होंने यमुना नदी के सफाई में दिल्ली सरकार की नाकामी के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

मालीवाल ने इससे पहले भी केजरीवाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें यह दावा किया गया था कि पिछले साल केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार ने उन पर हमला किया था. वह पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं, लेकिन अब उनका रुख पूरी तरह से AAP से अलग हो चुका है.

दिल्ली चुनाव परिणाम और AAP की हार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के ताजा रुझान में भाजपा ने 46 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि AAP 24 सीटों तक सीमित दिख रही है. दिल्ली की 70 सीटों में से केवल 24 पर AAP का विजय रेखा पार करने की संभावना जताई जा रही है. इस हार ने AAP के लिए एक बड़ा झटका दिया है, जो अब तक दिल्ली में अपनी सत्ता को मजबूत कर रहा था.

चुनाव के दौरान 60.54% वोटिंग दर्ज की गई थी, और 1.55 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. यह चुनाव भाजपा के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है, क्योंकि अगर यही रुझान परिणामों में तब्दील होते हैं, तो भाजपा के लिए दिल्ली में सत्ता में लौटने का रास्ता खुल सकता है.

क्या है मालीवाल का महाभारत से संदर्भ?
स्वाति मालीवाल का महाभारत के चीरहरण के संदर्भ में पोस्ट करना राजनीतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. महाभारत में द्रौपदी का चीरहरण उस समय के समाज की निंदा करता है, जब महिलाओं की अस्मिता को ताक पर रख दिया गया था. स्वाति मालीवाल का यह चित्र शायद इसी संदर्भ में था, जिसमें उन्होंने AAP की हार को एक तरह से सत्ता के दुरुपयोग और अस्मिता के अपमान से जोड़ने की कोशिश की. उनके इस पोस्ट में न केवल AAP की हार का संकेत है, बल्कि यह एक प्रकार से पार्टी की वर्तमान स्थिति पर भी कटाक्ष कर रहा है.