menu-icon
India Daily

Swati Maliwal Case: 'केजरीवाल के PA ने थप्पड़ और लात मारी', बदसलूकी केस में स्वाति मालीवाल का आरोप

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्ससभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. स्वाति मालीवाल का आरोप है कि बिभव ने उनके पेट पर मारा, लात मारी और थप्पड़ भी मारे. पुलिस ने शिकायत के बाद बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Swati Maliwal Case aam admi party Rajya Sabha MP alleges  Arvind Kejriwal PA Bibhav Kumar hit me

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई. स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सांसद ने आरोप लगाया कि उन पर शारीरिक हमला किया गया, कई बार मारा गया, यहां तक ​​कि संवेदनशील शरीर के अंगों पर भी हमला किया गया. सूत्रों ने बताया कि शिकायत में हमले का विवरण दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, लात मारी, छड़ी से पीटा और पेट में पर भी मारा.

39 साल की राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर बिभव कुमार ने उन पर हमला किया. फिर वह बाहर आई और पुलिस को फोन किया. बाद में सोमवार को ही आम आदमी पार्टी ने मालीवाल के आरोपों की पुष्टि की. हालांकि, तब कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज करने के बाद स्वाति मालीवाल गुरुवार देर रात एम्स पहुंचीं. 

गुरुवार देर रात स्वाति मालीवाल शिकायत के बाद, दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, आपराधिक धमकी, शब्दों और इशारों से गरिमा का अपमान करने के इरादे से कृत्य करने और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की.

एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में मालीवाल के घर पहुंची पुलिस

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज करने के लिए उनके घर पहुंची. जांच टीम ने राज्यसभा सांसद से चार घंटे तक जानकारी जुटाई. बयान के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था. मैंने अपने साथ हुई घटना पर पुलिस को अपना बयान दे दिया है.

मालीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, वे दूसरी पार्टी के निर्देश पर ऐसा कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखें.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने 17 मई को बिभव कुमार को बुलाया

इससे पहले दिन में, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बिभव कुमार को 17 मई को पेश होने के लिए बुलाया. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसका शीर्षक है 'डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पोस्ट में बताया गया है कि स्वाति मालीवाल, राज्यसभा सांसद और पूर्व डीसीडब्ल्यू चीफ ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. एनसीडब्ल्यू की ओर से गुरुवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि आयोग ने इस मामले में 17 मई, 2024 को सुबह 11 बजे सुनवाई निर्धारित की है.

स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद AAP-BJP एक दूसरे पर हमलावर

डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष पर कथित हमले से भाजपा और आप के बीच राजनीतिक टकराव शुरू हो गया, जिसमें डीसीडब्ल्यू ने सीएम पर अपने आरोपी सहयोगी को बचाने का आरोप लगाया. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा था कि स्वाति मालीवाल एक मजबूत महिला हैं जो आगे आएंगी और इस मुद्दे पर कानूनी रास्ता अपनाएंगी. 

अलका लंबा ने कहा कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में आप नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये पुष्टि हो गई है कि सीएम आवास में स्वाति मालीवाल के साथ कुछ अप्रिय घटना घटी है और उनकी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है. अलका लांबा ने कहा, मालीवाल एक मजबूत और जागरूक महिला हैं, मुझे विश्वास है कि वह आगे आएंगी और कानूनी रास्ता अपनाएंगी और न्याय के लिए लड़ेंगी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने केजरीवाल से आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के बारे में पूछा तो आप सुप्रीमो ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब यह मुद्दा उठा तो अखिलेश यादव ने सवाल को टालते हुए कहा कि ऐसे और भी मुद्दे हैं जो इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

संजय सिंह ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीतिक खेल खेलने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस की ओर से घसीटे जाने और उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के पीछे भाजपा का हाथ था. 

भाजपा ने कार्रवाई न करने के लिए AAP को घेरा

बिभव की एक तस्वीर शेयर करते हुए भाजपा ने पार्टी सांसद संजय सिंह के आश्वासन के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए आप पर सवाल उठाया. इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को स्वाति मालीवाल पर कथित हमले पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी अत्याचार के खिलाफ महिलाओं के साथ खड़ी है. 

रायबरेली में प्रचार अभियान के दौरान एएनआई से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है, तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों.